रायपुर

दो दिन में 35 चाकू जमा, जांच
18-Mar-2021 4:53 PM
दो दिन में 35 चाकू जमा, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 मार्च।
होली त्योहार को देखते हुए रायपुर पुलिस ने अपराधिक तत्वों एवं उपद्रवी लोगों की जांच शुरू कर दी है। उनसे धारदार एवं बटनदार चाकू भी जमा कराए जा रहे हैं। पिछले दो दिनों में यहां के अलग-अलग थानों में 35 बटनदार चाकू जमा हुए हैं। पुलिस का कहना है कि होली में हुड़दंग रोकने अभी से जांच अभियान शुरू कर दिया गया है। इस दौरान अपराधिक एवं उपद्रवी लोगों से बटनदार धारदार चाकू भी जमा कराए जा रहे हैं। 

पिछले कुछ दिनों पूर्व धारदार हथियार से हुई घटनाओं को देखते हुए एसएसपी अजय यादव ने पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर अवैध रूप से चाकू लेकर घूमने वालों या बेचने वालों की पतासाजी करने कहा है। ऑनलाइन शॉपिंग साईट्स जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शॉपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर भी नजर रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हंै, ताकि चाकूबाजी की घटनाओं को रोका जा सके। 

पिछले साल 8 सौ लोगों ने ऑनलाइन चाकू मंगाया 
बताया गया कि शहर एवं आसपास क्षेत्रों में 2020 में जनवरी से दिसंबर तक फ्लिप्कार्ट के माध्यम से करीब 8 सौ लोगों द्वारा ऑन लाईन आर्डर कर धारदार एवं बटनदार चाकू मंगाने की सूची मिली है। सूची में नामित लोगों की जांच की जा रही है। उनके परिजनों को उनके बच्चों द्वारा चाकू मंगाने की जानकारी है या नहीं, इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। घुमने के लिए चाकू खरीदे है तो उसे जमा कराया जा रहा है। किचन या अन्य उपयोग हेतु चाकू खरीदने की लिखित में जानकारी मांगी जा रही है। नाबालिग बच्चों, अपराधिक प्रवृत्ति के लागों एवं नशाखोरी करने वालों से चाकू जब्त किया जा रहा है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news