रायपुर

पीएससी के खिलाफ भाजयुमो का चरणबद्ध आंदोलन शुरू
18-Mar-2021 4:59 PM
पीएससी के खिलाफ भाजयुमो का चरणबद्ध आंदोलन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 मार्च।
भाजयुमो ने प्रदेश सरकार एवं छत्तीसगढ़ पीएससी में लगातार हो रही गड़बडिय़ों को लेकर आज से प्रदेशभर में चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन की शुरुआत युवा अधिकार हस्ताक्षर अभियान से की गई है। हस्ताक्षर अभियान से प्राप्त हस्ताक्षर व ज्ञापन अंत में राज्यपाल को सौंपे जाएंगे। 

मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने पीएससी प्रारंभिक परीक्षा में मॉडल अंसार और फिर संशोधित मॉडल आंसर के साथ परीक्षा परिणाम जारी करने एवं छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मानसून से वर्षा करा देने जैसे विषयों पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जलवायु परिवर्तन करने वाले पीएससी के एक्सपर्ट का नाम सार्वजनिक कर उन पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए पर दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि सरकार भी मौन हैं। 

उन्होंने कहा कि पीएससी में ऐसी गड़बडिय़ां आम हो चली हैं और यह कोई पहला मामला नहीं हैं। इससे पूर्व भी हमने तातापानी जैसे विषयों को उठाया था। प्रदेश सरकार और पीएससी की ऐसी मनमानी के खिलाफ भाजयुमो 10 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहा हैं। प्रदेशभर में युवा अधिकार हस्ताक्षर अभियान चला चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की गई हैं, जो सभी जिलों में जिला स्तर से प्रारंभ होकर मंडल स्तर तक चलेगा। इसके बाद सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news