रायपुर

चेम्बर चुनाव : छोटे-मंझोले व्यापारी हमारी प्राथमिकता में होंगे-योगेश
18-Mar-2021 6:05 PM
चेम्बर चुनाव : छोटे-मंझोले व्यापारी हमारी  प्राथमिकता में होंगे-योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 मार्च। छग चेम्बर ऑफ कामर्स के व्यापारी एकता पैनल अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता में छोटे व मंझोले दुकानदार होंगे, जो विदेशी कम्पनियों की तुलना में बाजार में टिक नहीं पा रहे या कमजोर हो गए हैं।

चेंबर चुनाव के पहले पत्रकारों से चर्चा में एकता पैनल अध्यक्ष पद प्रत्याशी  अग्रवाल ने कहा कि चेम्बर बाजार देश का पहला पोर्टल बाजार होगा, जहां व्यापारी नफे के साथ माल बेचकर अपना गुजर बसर कर सकेंगे। इससे राज्य व केन्द्र सरकार को जो आय होगी, वह देशहित में खर्च होगी। देश का पैसा देश में रहेगा। देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा एवं मुद्रा स्फीति की दर संतुलित रहेगी। रूपये का अवमूल्यन नहीं होगा। रूपये का मूल्यांकन अन्य देशों के मुकाबले मजबूत होगा।  चेम्बर ऑफ कामर्स इस बड़ी जिम्मेदारी को पूरा करने संकल्पित होगा। हमारा प्रथम व अंतिम कार्य यही होगा।

भरोसेमंद पैनल को जिताएं-श्रीचंद

एकता पैनल अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा-चेम्बर से सदैव व्यापारियों का हितग्राही रहा है एवं आगे भी रहेगा। हम मूलत: व्यापारी हैं। व्यापार हित में जो भी सुझाव व्यापारियों द्वारा दिए जाएंगे, उनका निदान प्रशासनिक सहयोग से पूरा करने का हम वादा करते हैं। व्यापारी वर्ग से आग्रह है-भरोसेमंद व परखे हुए पैनल को जिताएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news