रायपुर

एलआईसी में आईपीओ का विरोध, प्रदर्शन
19-Mar-2021 5:17 PM
एलआईसी में आईपीओ का विरोध, प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 मार्च।
एलआईसी के सभी अधिकारी-कर्मचारी संगठनों के संयुक्त मंच ने आईपीओ का विरोध करते हुए यहां प्रदर्शन किया।  केंद्र सरकार के 2021 के बजट प्रस्ताव में एलआईसी के आईपीओ जारी कर इसे शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने, बीमा उद्योग में एफडीआई की सीमा को 49 से 74 प्रतिशत बढ़ाने व एलआईसी अधिनियम में परिवर्तन करने जैसे कदमों के खिलाफ उनकी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत देशव्यापी हड़ताल रही। इस दौरान एलआईसी दफ्तर पूर्णत: बंद रहे तथा कामकाज ठप रहा।  

रायपुर पंडरी स्थित एलआईसी दफ्तर में आयोजित सभा को ऑल इंडिया इंश्योरेंश एम्प्लाईज एसोसिएशन उपाध्यक्ष बी सान्याल, सीजेडआईईए महासचिव धर्मराज महापात्र, क्लास 1 आफिसर्श फेडरेशन अध्यक्ष धनंजय पाण्डेय, सचिव एचकेगड़पाल, वीणा चन्दनगर, अतुल देशमुख, बीवीएस राजकुमार व गीता पंडित, सुरेन्द्र शर्मा ने संबोधित करते हुए ज्यादा आय देने वाली संस्था को खत्म करने का आरोप लगाया। 

उन्होंने केंद्र सरकार के इस कदम को आत्मघाती बताते हुए देश की उन्नति में चाहे पंचवर्षीय योजनाओं में धन उपलब्ध करने का सवाल हो, शेयर बाजार के भूचालों के नियंत्रण का सवाल हो, सरकार की योजनाओं के लिए धन मुहैया करने का प्रश्न हो या फिर देश के हर उन संस्थानों को जो देश के अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्हें धन मुहैया करने का सवाल हो या फिर सडक़, बिजली, नाली, निर्माण जैसे जनहितकारी योजनाओं के लिए धन की उपलब्धता सुनिश्चित करना, इन हर कार्यों को भारतीय जीवन बीमा निगम बखूबी कर रही है।  

सरकार के साल भर के खर्चों का एक चौथाई हिस्सा अकेले भारतीय जीवन  बीमा निगम ही उपलब्ध कराती है। फिर ऐसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली संस्था को निजीकरण की राह में धकेलना देश कि सार्वभौमिकता व आत्मनिर्भरता को नीलाम करने का कदम है। आज आवश्यकता सार्वजनिक क्षेत्रों को मजबूत करने की है न कि उन्हें कमजोर करने की। और सरकार का यह कदम बीमा उद्योग को कमजोर कर उनके पालिसिधारकों के मध्य अविश्वास को बढ़ाने वाला ही साबित होगा। 
वक्ताओं ने सरकार से इन कदमों को तुरंत ही वापस लेने तथा इन्हें और अधिक मजबूत करने कदम उठाने की मांग करते हुए तमाम सार्वजनिक क्षेत्रों को सरकारी नियंत्रण में रखे जाने की मांग की। 

140 शाखाओं में कामकाज ठप रहा 
भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, सतना, शहडोल, बिलासपुर, जबलपुर तथा रायपुर मण्डल के 140 से भी अधिक शाखाओं में कामकाज पूर्णत: ठप रहा तथा दफ्तरों के ताले भी नहीं खुले।  सभी मंडल कार्यालयों एवं शाखा कार्यालयों में सरकार के इन प्रस्तावों के विरोध में शानदार हड़ताली कार्यवाहियां आयोजित हुई, कई स्थानों पर रैलियां भी निकली गई। रायपुर पंडरी स्थित एलआईसी दफ्तर में आयोजित हड़ताली सभा में क्लास 1 आफिसर्श फेडरेशन, एनएफआईएफडबल्यूआई, ऑल इंडिया इंस्योरेंश पेंशनर एसोसिएशन तथा ऑल इंडिया इंस्योरेंश एम्प्लाईज एसोसिएशन के सदस्य शामिल हुए। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news