रायपुर

कृषिमंत्री ने बेमेतरा में किया डेयरी पॉलिटेक्निक का शुभारंभ
19-Mar-2021 6:00 PM
कृषिमंत्री ने बेमेतरा में किया डेयरी पॉलिटेक्निक का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 मार्च। प्रदेश के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री  रविन्द्र चौबे ने बेमेतरा के चोरभ_ी में दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत डेयरी पॉलिटेक्निक (चोरभठ्ठी) बेमेतरा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि हमने डेयरी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का शुभारंभ किया, जो दुग्ध प्रसंस्करण के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं कों तकनीकी रूप से सक्षम बनाने में कामयाब होंगे। आने वाले समय में दुग्ध संयत्रों के परिचालन करने एवं दुग्ध प्रसंस्करण के क्षेत्र में नये उद्यमी तैयार करने में यह पाठ्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। डेयरी टेक्नोलॉजी पॉलीटेक्निक के प्रथम बैच में 11 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है।

  श्री चौबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना को ग्रामीण उद्योग केन्द्र के रूप में विकसित करने में डेयरी डिप्लोमा के छात्र भविष्य में विशेष योगदान देंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news