रायपुर

वैक्सीन के सवा 5 लाख डोज और मिलेंगे, नहीं होगा वैक्सीनेशन प्रभावित
19-Mar-2021 6:03 PM
 वैक्सीन के सवा 5 लाख डोज और मिलेंगे, नहीं होगा वैक्सीनेशन प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 मार्च। राज्य को जल्द ही 5 लाख 26 हजार कोरोना वैक्सीन की डोज भारत सरकार से मिलने वाली है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि राज्य में कोरोना वैक्सीनेषन की प्रक्रिया में कोई बाधा नही आएगाी क्योंकि जल्द ही भारत सरकार से वैक्सीन आने वाली है, तब तक की अवधि के लिए अभी राज्य में वैक्सीन उपलब्ध है और वैक्सीनेषन पूर्व के जैसे ही चलता रहेगा।

 राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकरणों को देखते हुए विषेषज्ञ 60वर्ष से अधिक उम्र के एवं 45 वर्ष से 59 आयु समूह के पात्र लोगो को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की सलाह दे रहे हैं। मेकाहारा के विषेषज्ञ चिकित्सक डॉ ओ पी सुंदरानी ने कहा कि बढ़ते संक्रमण के कारण मेकाहारा के आई सी यू में मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। इसलिए सभी को अत्यधिक सावधानी रखने की जरूरत है। युवाओं को अपने बुजुर्गों को वैक्सीन के फायदे के बारे में बताना चाहिए और उन्हे लगवाने  भी ले जाना चाहिए ताकि वे सुरक्षा चक्र के घेरे में जल्दी आ जाएं।

डॉ. सुंदरानी ने कहा कि सर्दी, बुखार, कफ आदि के लक्षण दिखने पर तुरंत कोरोना जांच कराना चाहिए क्योंकि छोटी सी लापरवाही भी घातक साबित होती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news