रायपुर

कोरोना सेंटरों में नियुक्त सैकड़ों संविदा कर्मी हटाए गए, प्रदर्शन
20-Mar-2021 4:54 PM
कोरोना सेंटरों में नियुक्त सैकड़ों संविदा कर्मी हटाए गए, प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मार्च।
लॉकडाउन में अस्पतालों में नियुक्त सैकड़ों संविदा कर्मियों ने सेवा अवधि बढ़ाने समेत अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आज यहां धरना-प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते उन सभी की प्रदेश के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में संविदा नियुक्ति की गई थी, लेकिन मार्च से उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई है। ऐसे में वे सभी फिर से बेरोजगार हो गए हैं। 

छत्तीसगढ़ कोरोना कर्मचारी संघ के बैनर पर रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर काम करने वाले सैकड़ों संविदा अस्पताल कर्मी यहां बूढ़ापारा में एकजुट हुए। इसके बाद वे सभी नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। 
कर्मचारी संघ पदाधिकारियों का कहना है कि उनकी नियुक्ति कोरोना संक्रमण के समय संविदा तौर पर की गई थी, लेकिन 28 फरवरी से उन सभी को नौकरी से हटाने संबंधी आदेश जारी कर दिया गया। 

उनका कहना है कि सेवा अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर उनकी शासन-प्रशासन से चर्चा हुई है, लेकिन अभी तक उन्हें फिर से नौकरी पर रखने संबंधी आदेश जारी नहीं किया गया है। उनकी अन्य मांगों में पॉजिटिव आए कोरोना योद्धाओं को मुआवजा देने, जीवन बीमा करने, प्रोत्साहन राशि देने, मृत कोरोना योद्धाओं के आश्रित परिजनों को मुआवजा-रोजगार देने  प्रमुख रूप से शामिल है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news