रायपुर

पोषण पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य जांच
20-Mar-2021 5:00 PM
पोषण पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य जांच

रायपुर, 20 मार्च। गुढिय़ारी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र शुक्रवारी बाजार में पोषण पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य विभाग की एएनएम द्वारा किशोरी बालिकाओं में एनीमिया खून की जांच और उनका वजन लिया गया साथ ही आईएफए टेबलेट भी दिया गया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में आईएफए टेबलेट की उपलब्धता भी सुनिश्चित करवाई गई। इस अवसर पर कृमिनाशक टेबलेट के महत्व को भी बताया गया। पोषण पखवाड़ा का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडे  के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
पर्यवेक्षक रीता चौधरी बताती है गढ़बो सुपोषित छत्तीसगढ़ के तह्त पोषण पखवाड़ाका आयोजन 16 मार्च से 31 मार्च तक किया जा रहा है। इस दौरान कई प्रकार की पोषण आधारित गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। आंगनवाड़ी केंद्रों में किशोरियों को आयरन फोलिक एसिड (आईएफए) टेबलेट दी जा रही है। पोषण पखवाड़ा में एनीमिया मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

सेक्टर गुढिय़ारी में पोषण पखवाड़ा के तहत पोषण एवं स्वास्थ्य में टीबी बीमारी के लक्षण बचाव कोरोना में सावधानी बरतने एवं कोविड-19 के लियें जारी दिशा-निर्देशों के पालन करने के बारे में बताया गया है । स्वच्छता के लिए बार-बार हाथ धोते रहना एवं मास्क को अनिवार्य रुप से लगाना है ।

उन्होंने कहा क्षेत्र के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में टीबी बीमारी के लक्षण और उसके बचाव पर भी जानकारी दी जा रही है।  जन स्वास्थ्य दिवस में पोषण एवं स्वच्छता को अपनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने मितानिन के साथ मिलकर हितग्राहियों को हाथ धुलाई के चरण को भी समझाया है।

पर्यवेक्षक चौधरी कहती है  6 माह से 59 माह तक के बच्चों को आयरन फोलिका एसिड (आईएफए) सीरप दी जाएगी। जबकि 5 साल से 9 साल तक के बच्चों को गोली, 10 से 19 साल तक के बच्चों को गोली। वहीं, गर्भवती, धात्री व गर्भधारण के उम्र की महिला को आयरन फोलिक एसिड (आईएफए) गोलीखाने के लिए दी जाएगी।

हितग्राही पुष्पा 4 माह की गर्भवती है ने बताया ‘आंगनवाड़ी केंद्र पर एएनएम दीदी द्वारा एनीमिया खून की जांच और मेरा वजन लिया है। साथ ही आंगनवाड़ी दीदी ने बताया- पोषण थाली में हरी सब्जियां और पौष्टिक आहार होना बेहद जरूरी है। तभी आप और आपका बच्चा स्वस्थ रहेंगे। पोषण थाली के बारे में कहते हुए उन्होंने कहा कुपोषण से बचाओ के लिए भोजन की थाली में आवश्यक पोष्टिक तत्व, अधिक मात्रा में प्रोटीन तत्व की महत्ता के संबंध में जानकारी दी।

सभी लोग और हमारी आने वाली पीढ़ी कुपोषण का शिकार होने से बचने में सक्षम हो पाएंगी। इसके लिए हमें पोषक थाली के विषय में जानना अति आवश्यक है। जिनकी थाली पोषक तत्वों से भरपूर होगी, उनके यहां स्वस्थ जीवन और उनकी आने वाली पीढ़ी भी कुपोषण मुक्त, स्वस्थ तथा कुशाग्र होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news