रायपुर

हर हेड हेलमेट, आरिफ शेख फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित
20-Mar-2021 5:21 PM
 हर हेड हेलमेट, आरिफ शेख फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 मार्च। हर हेड हेलमेट अभियान के लिए आईपीएस आरिफ शेख फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित किए गए। उन्होंने 2019 में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस पर करीब 16 हजार जरुरतमंदों को हेलमेट का वितरण किया था।

बताया गया कि कम्युनिटी पुलिसिंग द्वारा जनता में अपने विश्वास को कायम रखने और नए कार्यों के लिए विभिन्न केटेगरी में यह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न केटेगरी में पुलिस विभागों को सम्मान किया गया। वहीं  आइपीएस आरिफ शेख एवं रायपुर पुलिस द्वारा चलायी गई मुहिम हर हेड हेलमेट भी रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट केटेगरी में सम्मानित हुई। यह अभियान आईपीएस आरिफ शेख द्वारा 2019 में रायपुर एसएसपी रहते हुए चलायी गई थी। जब उन्होंने करीब 16 हजार हेल्मेट्स का वितरण करीब 6 घंटे में करते हुए एक वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया था।

उल्लेखनीय है कि आईपीएस आरिफ शेख द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में कम्युनिटी पुलिसिंग को लेकर समय-समय पर बहुत सी मुहिम जैसे अमचो बस्तर, अमचो पुलिस, राखी विथ खाकी, चुप्पी तोड़ की शुरुआत की गई हैं। इससे पहले भी आरिफ शेख को अमेरिका स्थित अंतरराष्ट्रीय संस्था आईएसपी द्वारा 40 अंडर 40 से सम्मानित किया जा चुका हैं।

मुहिम को मिला था अच्छा समर्थन

एक ओर जहां देश में नए ट्रैफिक नियमों को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही थी, वहीं दूसरी ओर रायपुर पुलिस प्रशासन ने हर हेड हेलमेट अभियान से जन-जागरूकता की पहल सफल तौर पर पूरी की। अभियान की शुरुआत 5 अगस्त 2019 को हुई, जिसमें निर्माण एजुकेशन, योगा एवं स्पोर्ट्स संस्थान अध्यक्ष मनोज अग्रवाल द्वारा पुलिस विभाग को 100 हेलमेट दिए गए थे। पुलिस विभाग इन हेलमेटों का वितरण उन लोगों को करने का निर्णय लिया, जो किसी मजबूरीवश पुराने और कमजोर हेलमेट का उपयोग कर रहे हैं। इसके बाद हर हेड हेलमेट जागरूकता अभियान शुरू किया गया। पुलिस विभाग की इस पहल को जनता का अच्छा समर्थन मिला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news