रायपुर

चेम्बर चुनाव, मतदान की धीमी रफ्तार, 65 फीसदी वोटिंग
20-Mar-2021 5:27 PM
चेम्बर चुनाव, मतदान की धीमी रफ्तार, 65 फीसदी वोटिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 मार्च। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के लिए शनिवार को रायपुर के देवेन्द्र नगर स्कूल में मतदान हुआ। तमाम कोशिशों के बावजूद रायपुर जिले में सिर्फ 65 फीसदी मतदान होने की खबर है। रविवार को मतों की गिनती होगी, और देर रात तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद है।

चेम्बर चुनाव में आखिरी चरण की वोटिंग आज रायपुर जिले में हुई। रायपुर के अलावा भाटापारा, महासमुंद, तिल्दा के भी वोटरों ने यहां वोट डाले। बाकी जिलों की तुलना में मतदान की रफ्तार धीमी रही। कई जिलों में तो 95 फीसदी तक मतदान हुआ, लेकिन रायपुर में 65 फीसदी के आसपास मतदान की खबर है। अलबत्ता, बाहर के वोटरों ने ज्यादा वोटिंग की है।

मतदान केन्द्र स्थल के बाहर एकता, और जय व्यापार पैनल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। एकता पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी और अन्य प्रत्याशी मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों के साथ वोट मांगते नजर आए। उनके पक्ष में मौजूदा अध्यक्ष जितेन्द्र बरलोटा भी काफी मेहनत करते दिखे।

दूसरी तरफ, जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी भी अपने पैनल के अन्य प्रत्याशियों के साथ व्यापारियों का समर्थन जुटाने की कोशिश में जुटे रहे। यहां वोटिंग में काफी समय लग रहा था। इसको लेकर भी वोटरों में काफी नाराजगी देखी गई। कांग्रेस और भाजपा के कई व्यापार जगत से जुड़े नेताओं ने वोट डाले। एक-दो बार दोनों ही पैनल के लोग आपस में टकरा गए थे। जिन्हें बाद में सुलझा लिया गया।

रायपुर जिले में मतदान कम होने के पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि स्थानीय व्यापारियों ने ज्यादा रूचि नहीं दिखाई। जबकि प्रदेश में सबसे ज्यादा 9 हजार से अधिक वोटर अकेले रायपुर जिले में हैं। यही वजह है कि दोनों ही पैनल ने सबसे ज्यादा जोर रायपुर में लगाया था, और तकरीबन हर मतदाता तक पहुंचने की कोशिश की है। दोनों ही पैनल ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं।

रविवार को देवेन्द्र नगर स्कूल में मतगणना शुरू होगी। मतगणना दोपहर 12 बजे शुरू होगी, और एक-एक कर अलग-अलग पदों के लिए गिनती शुरू होगी। अध्यक्ष और महामंत्री पद के नतीजे देर रात तक घोषित होने की संभावना है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news