रायपुर

सीमेंट कंपनियों ने 12 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने दी सहमति ट्रांसपोर्टरों ने मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री का आभार जताया
21-Mar-2021 5:08 PM
सीमेंट कंपनियों ने 12 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने दी सहमति ट्रांसपोर्टरों ने मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री का आभार जताया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मार्च।
सीमेंट फैक्ट्रियों से परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का हल निकल गया है। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर की पहल पर ट्रांसपोर्टर वर्तमान भाड़े से 12 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने पर सीमेंट परिवहन करने तैयार हो गए थे। आज सीमेंट कंपनियों ने 12 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने अपनी सहमति दे दी। गतिरोध दूर होने से सीमेंट की किल्लत दूर हो जाएगी। हड़ताली ट्रांसपोर्टरों ने मसले का हल निकलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल व परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर का आभार व्यक्त किया है।

पिछले पखवाड़े भर से ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के चलते सीमेंट की उपलब्धता नहीं हो रही थी। प्रदेश सरकार ने इसे गंभीरता से लिया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर असम के अपने दौरे से 19 मार्च को रायपुर पहुंचे तथा लगभग छ: घंटे लंबी बैठक ट्रांसपोर्टरों व सीमेंट कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ की। बैठक में ट्रांसपोर्टरों ने पिछले तीन चार वर्षों में डीजल की दर अत्यधिक बढऩे की बात कहते हुए पैंतीस प्रतिशत तक भाड़ा बढ़ाने की मांग रखी। परिवहन मंत्री की पहल पर ट्रांसपोर्टरों बारह प्रतिशत तक भाड़ा बढ़ाने पर हड़ताल समाप्त करने तैयार हो गए। सीमेंट कंपनियों के प्रतिनिधि पांच प्रतिशत से अधिक भाड़ा बढ़ाने तैयार नहीं हुए। उन्हें परिवहन मंत्री ने ट्रांसपोर्टरों के साथ सहानुभूतिपूर्वक रवैया अपनाने कहा।

आज 20 मार्च को सीमेंट कंपनियों की ओर से ट्रांसपोर्टरों को यह जानकारी दी गई कि वे बारह प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने तैयार है। इससे ट्रांसपोर्टरों में खुशी की लहर छा गई। ट्रांसपोर्टरों का प्रतिनिधिमंडल रात को परिवहन मंत्री के शंकर नगर स्थित शासकीय आवास पहुंचा। उन्होंने गुलदस्ता भेंट कर भूपेश बघेल सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल व परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के सदैव आभारी रहेंगे।

ट्रांसपोर्टरों के प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष अंजय शुक्ला, महासचिव संजू सिंह, रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ अध्यक्ष, सुखदेव सिंह, बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ अध्यक्ष, रितेश ठाकुर सहित दुर्गा केरियर से सुधीर अग्रवाल, माता रोड केरियर के सुब्रत डे, श्री निवास रोड लाईंस के अनुराग जैन, सुमीत अग्रवाल, आर.आर. रोड लाईंस, पुरूषोत्तम-नेहा ट्रांसपोर्ट, अमित तिवारी-वर्धन लाजिस्टिक, मनोहर लाल अग्रवाल-लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट दिवाकर अवस्थी, मनिंदर जीत सिंह, जसबीर सिंह ढिल्लन, जसविंदर सिंह, सुदीप सराफ, रितेश ठाकुर, बजरंगी वर्मा, गणेश जायसवाल, राजीव शुक्ला, मनोज सिंग आदि शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news