रायपुर

शहर में रोजगार दिलाने का प्रलोभन देने वालों से रहें सतर्क-आईजी
21-Mar-2021 6:07 PM
शहर में रोजगार दिलाने का प्रलोभन देने वालों से रहें सतर्क-आईजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 21 मई। कल पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा आर.पी. साय  एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर बालाजी राव की उपस्थिति में जिला-जशपुर के थाना-बगीचा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम-महादेवडांड़ में चलित थाना एवं महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें भारी संख्या में उत्साहित ग्रामीण व गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। चलित थाना कार्यक्रम में ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों तथा विभिन्न समूहों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे-नृत्य, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

जीवन झरना समूह द्वारा घरेलु हिंसा, मानव तस्करी एवं यातायात नियमों के पालन की अपील नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शानदार प्रस्तुतीकरण की गई, आई.जी. साय के द्वारा शानदार प्रस्तुति पर 2000/-रूपये नगद पुरस्कार जीवन झरना ग्रुप के बालिकाओं को दी गई। इसी प्रकार बतौली थाना क्षेत्र के मानपुर पंचायत के नृतक दल को स्वागत नृत्य के शानदार प्रस्तुतीकरण पर आई.जी.ने  2000/-रूपये पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। शा.उ.मा.विद्यालय महादेवडांड़ द्वारा प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग महुआ बिनना, स्वरोजगार समूह का सृजन एवं समाज में बढ़ते अपराध की रोकथाम हेतु नाटक प्रस्तुतीकरण पर आई.जी  द्वारा 1000/-रूपये, तहसीलदार बगीचा तुलसी मरकाम द्वारा 1000/-रूपये एवं थाना प्रभारी बगीचा भास्कर शर्मा द्वारा 1000/-रूपये नगद पुरस्कार दिया गया।

नोटरडेम उ.मा.विद्यालय मुसघुटरी के विद्यार्थियों द्वारा सडक़ दुर्घटना, लिंग परीक्षण अपराध   के बारे में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुतीकरण पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 2000/- एवं तहसीलदार बगीचा तुलसी मरकाम द्वारा 2000/-एवं  अलीम फिरदोसी द्वारा 1000/- रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।    कार्यक्रम में आई.जी. ने कहा  कि गांव में आने वाले संदेही की सूचना तत्काल पुलिस को दें, दलालों के प्रलोभन में न आयें, मानव तस्करी से बचने कहा गया, वाहन का उपयोग करते समय बीमा, रजिस्ट्रेशन, ड्रायविंग लायसेंस का होना जरूरी बताया गया। बेटियों के साथ जन्म से लेकर अंतिम अवस्था तक होने वाले अन्याय की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आसपास में होने वाले घटना के बारे में जानकारी पुलिस तक पहुंचायें, महिला संबंधी अपराध अधिक हो रहे हैं। उनके रोकथाम के उपाय बताए, मोाबाईल से होने वाले अपराधों से जागरूक रहने जानकारी दी गई। ठगी के द्वारा किये जाने वाले अपराधों की रोकथाम के संबंध में बताया गया।

  सरपंच संघ प्रतिनिधि हेमलता मिंज द्वारा दर्रीटोली चौकी की मांग की गई। कार्यक्रम में डीडीसी महादेवडांड़ क्षेत्र श्रीमती रीना बबला, जनपद उपाध्यक्ष बगीचा सुरेश जैन, सरपंच संघ अध्यक्ष  ललित नागेश, शा.उ.मा.वि. प्राचार्य श्रीमती एस.खलखो, नोटरडेम कन्या उ.मा.वि. मुसघुटरी प्राचार्य सिस्टर फिलो, संचालक जीवन झरना कांसाबेल सिस्टर एनी, ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी बगीचा  एम.आर. यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि, एवं पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news