रायपुर

523 लोगों पर 50 हजार जुर्माना
22-Mar-2021 5:25 PM
 523 लोगों पर 50 हजार जुर्माना

मास्क न पहनने वालों की जांच जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च।
राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ ही बिना मास्क पहने आने-जाने वालों की जांच तेज कर दी गर्ह है। शहर के सभी 10 जोन क्षेत्र की सडक़ों-बाजारों पर निगम की यह जांच लगातार जारी है। बीती शाम रात तक यहां मास्क न पहनने वाले 523 लोगों पर करीब 50 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। इस दौरान उन्हें नियमित तौर पर मास्क लगाने की चेतावनी भी दी गई। 

राजधानी रायपुर में मास्क न पहनने पर सौ की जगह दो सौ रुपये जुर्माना वसूल किया जा रहा है। इसके बाद भी लोगों की लापरवाही लगातार जारी है। निगम की टीम चौक-चौराहों पर तैनात होकर ऐसे लोगों की जांच और कार्रवाई में लगी है। बताया गया कि निगम जोन 1 की टीम ने मास्क नहीं पहनने वाले 148 लोगों से साढ़े 14 हजार रूपये का जुर्माना वसूला। जोन 2 टीम ने 53 लोगों पर 4 हजार 850 रूपये का जुर्माना किया। जोन 3 ने 64 लोगों पर 6 हजार 430 रूपये का जुर्माना वसूल किया। जोन 6 ने 85 लोगों पर 6 हजार 260 रूपये जुर्माना किया। जोन 7 की टीम ने 22 लोगों पर 3 हजार 600 रूपये जुर्माना किया। 

इसी तरह निगम जोन 8 की टीम ने 36 लोगों पर 25 सौ रूपये जुर्माना लगाया, जबकि जोन 10 की टीम ने दिनभर अभियान चलाकर सिर्फ 18  लोगों से 17 सौ 30 रूपये का जुर्माना वसूला। 
इस प्रकार बिना मास्क पहने घूम रहे 523 लोगों पर 49 हजार 920 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। निगम अफसरों का कहना है कि उनकी यह जांच अभियान शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर लगातार जारी रहेगी। इस दौरान लापरवाही बरतने वाले पर दो सौ रुपये के हिसाब से जुर्माना वसूल किया जाएगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news