रायपुर

भूपेश सरकार किसानों के साथ, भाजपा दिखावा बंद करें-जिला कांग्रेस
22-Mar-2021 5:28 PM
भूपेश सरकार किसानों के साथ, भाजपा  दिखावा बंद करें-जिला कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे एवं ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा ने भूपेश सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तारीफ करते हुए कहा कि यह सरकार प्रदेश के लाखों किसानों से किए वादों को पूरा करते हुए उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो चुका है। ऐसे में प्रदेश भाजपा यहां किसानों के साथ होने का दिखावा बंद करें।

जिला कांग्रेस नेता श्री दुबे व श्री वर्मा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि हमारी सरकार ने उस वक्त किसानों के खातों में चौथी किस्त दी है, जब किसानों को इस राशि की सबसे ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार और कांग्रेस पार्टी जो कहती है, वह करती है। एक तरफ जब देशभर के किसान समर्थन मूल्य के लिए महीनों से  आंदोलन पर हैं, वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने राज्य के 21.5 लाख किसानों से लगभग 91.5 लाख टन धान घोषित समर्थन मूल्य पर खरीदकर एक रिकॉर्ड बनाया है।

उन्होंने केंद्र सरकार पर हमलावर बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों को दी जाने वाली राशि पर अड़चन पैदा करने में लगी रही।  बारदाने व धान की उठाई को लेकर भी किसानों को परेशान करने का काम करती रही। जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार और उनके मंत्री पीयूष गोयल, राजीव गांधी किसान न्याय योजना को बोनस बताकर यहां के किसानों का पैसा केंद्र से रोकने के प्रयास में लगे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता भी किसानों के साथ राजनीति करने का प्रयास कर रहे है। लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा की दोहरी भूमिका को समझ चुकी है और अब उसके बहकावे में नहीं आने वाली है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news