रायपुर

सिंघानिया ने सीएम को लिखा पत्र, शहर में धड़ल्ले से हो रहा हुक्का बारों का संचालन, युवा नशे के गिरफ्त में आ रहे, रोक लगाने की आग्रह
22-Mar-2021 6:13 PM
 सिंघानिया ने सीएम को लिखा पत्र, शहर में धड़ल्ले से हो रहा हुक्का बारों का संचालन, युवा नशे के गिरफ्त  में आ रहे, रोक लगाने की आग्रह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मार्च। कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया ने शहर में हुक्का बारों के संचालन के खिलाफ सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हुक्का बारों के जरिए प्रदेश के कम उम्र की युवा-युवतियों को नशे का आदी बनाने का घृणित करने का कार्य किया जा रहा है।

सिंघानिया ने एक बयान में कहा कि शहर हुक्काबार से गुलजार हो गए है। शहर के बाहरी क्षेत्र में छोटे-बड़े रेस्टोरेंट से लेकर बड़े होटलों में युवक-युवतिया हुक्का गुडग़ुडाने लगे हैं। वयस्क के साथ कम उम्र के युवक-युवतियों को भी डोज दिया जा रहा है। नशे के लत होने के कारण युवा वर्ग हुक्का बार मे जाकर विभिन्न प्रकार के नशीली पदार्थ जैसे गांजा, चरस, स्मैक, कोकिन, ब्राउन शुगर जैसे घातक मादक दवाओं का सेवन किया जा रहा है। इन जहरीले और नशीले पदार्थों के सेवन से युवा वर्ग के शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचने के साथ ही इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। साथ ही स्वयं और परिवार की सामाजिक स्थिति को भी भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नशा अब एक राज्य का विकराल समस्या बन गई है। स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग और विशेषकर युवा वर्ग बुरी तरह हुक्का बार से प्रभावित हो रहे हैं। जो इसके चंगुल में फंस गया वह खुद तो बर्बाद होता ही है इसके साथ ही साथ उसका परिवार भी बर्बाद हो हो रहा है। आए दिन देखा जा रहा है कि युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहे है। हुक्का बार युवा एवं बच्चों के लिए नशा करने का एक सुविधा जनक जगह बन गया है, जो उनके जिंदगी का हिस्सा बनने लगा हैं।

सिंघानिया ने आगे पत्र में लिखा है कि पुलिस हुक्का बारों में छापे तो मारती है लेकिन शहर के गिने चुने पर ही कार्यवाही होने से हुक्का बार तेजी से बढ़ रहा है। पुलिस विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण हुक्काबार चलाने वालों का हौसले बुलंद होते जा रहे है। पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही निरंतर होनी चाहिए। शहर के आउटर में सबसे ज्यादा हुक्का बार का संचालित हो रहा है जो ज्यादातर अवैधानिक रूप से संचालित है। राज्य के युवा वर्ग के भविष्य को संज्ञान में लेते हुए श्री सिंघानिया ने राज्य के हुक्का बारो को पूरी तरह बंद करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news