रायपुर

गेंदपुर में 4.65 करोड़ से स्थापित ईएचटी ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत
23-Mar-2021 5:18 PM
गेंदपुर में 4.65 करोड़ से स्थापित ईएचटी ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा राज्य शासन की ऊर्जा नीति का परिपालन करते हुए शहरों की भांति सुदूर ग्रामीण वनांचलों की पारेषण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने उच्चस्तरीय प्रयास किये जा रहे हैं। कम्पनी द्वारा सुनियोजित कार्य योजना के साथ-किए जा रहे कारगर प्रयासों के बूते गेंदपुर कवर्धा के अति उच्च दाब उपकेंद्र में 40 एमवीए क्षमता का विशालकाय ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत करने में बड़ी कामयाबी मिली। 220/132/33 उपकेंद्र गेंदपुर कवर्धा में स्थापित नव क्रियाशील ईएचटी ट्रांसफार्मर की लागत 4.65 करोड़ रूपए है। उक्त जानकारी पारेषण कम्पनी के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार ने दी।

आगे श्री कुमार ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत हो जाने से थानखमरिया इंडोरी, खमरिया, कवर्धा बेमेतरा के क्षेत्र के रहवासियों  को समुचित वोल्टेज पर विद्युत की आपूर्ति हो सकेगी।

एमडी श्री कुमार ने कहा 40 एमव्हीए के भारी-भरकम ईएचटी ट्रांसफार्मर को सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत करके कोरोना महामारी के संक्रमण काल में भी पारेषण कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपनी उत्कृष्ट कार्यदक्षता को प्रदर्शित किया है। ऐसी कामयाबी के लिए पारेषण कंपनी की टीम के कर्मी बधाई के पात्र है।

आगे उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश की विद्युत पारेषण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए चार दशक से अधिक पुराने ईएचटी उपकेन्द्रों के रखरखाव, कुशल प्रबंधन और बेहतर निगरानी को कार्यशैली में प्राथमिकता से शामिल किया गया हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news