रायपुर

दुर्गा प्रसाद पारकर को केयूर भूषण सम्मान
23-Mar-2021 5:55 PM
दुर्गा प्रसाद पारकर को केयूर भूषण सम्मान

छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति का प्रांतीय अधिवेशन एवं सम्मान समारोह 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 रायपुर, 23 मार्च। 
प्रांतीय छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति रायपुर का प्रांतीय अधिवेषन एवं सम्मान समारोह  21 मार्च को सांस्कृतिक भवन, गुरू घासीदास कालोनी न्यूराजेन्द्र नगर रायपुर में संपन्न हुआ। 
प्रांताध्यक्ष डॉ. जे.आर. सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम डॉ. शिव कुमार डहरिया, मंत्री नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. केशरीलाल वर्मा कुलपति पंडित रविशंकर विवि रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर, केपी खंडे अध्यक्ष गुरू घासीदास साहित्य संस्कृति अकादमी रायपुर, शकुन डहरिया अध्यक्ष राजश्री सदभावना समिति रायपुर, डॉ. परदेशी राम वर्मा साहित्यकार उपस्थित थे। 

सम्मेलन में छत्तीसगढ़ी भाषा  छत्तीसगढ के पाठशाला मन मा छत्तीसगढ़ी भाखा के पाठ्यक्रम अउ किताब के स्वरूप  में सभी वक्ताओं ने एक स्वर से प्राथमिक पाठशाला, मीडिल, हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल में छत्तीसगढ़ी भाखा को अनिवार्य रूप से पढाये जाने हेतु मंत्री को शासन को अवगत कराने कहा। मंत्री ने विभिन्न लेखकों द्वारा किशन टंडन क्रांति के 3 पुस्तकों का विमोचन एवं राजेशचौहान के 1 पुस्तक का विमोचन किया। सभी सम्मानित होने वाले साहित्यकारो को सम्मानित किया व बधाई शुभकामनाएं दी । साहित्यकारों को आश्वासन दिया कि जिस लेखको की पुस्तक प्रकाशित नहीं हो रहा है उसके लिये अनुदान देने का प्रयास करूंगा। 

अधिवेशन में स्व. हरिठाकुर सम्मान डॉ. विनय कुमार पाठक, स्व. सुशील यदु सम्मान डॉ. सुखदेव राम साहू, स्व. श्री केयूरभूषण सम्मान  दुर्गा प्रसाद पारकर, स्व. डॉ. बल्देव साव सम्मान डॉ. बिहारी लाल साहू एवं डुमर लाल धु्रव,, स्व. लक्ष्मण मस्तूरिहा सम्मान किशन टंडन, क्रांति, स्व. राकेश सोनी सम्मान करण खान फिल्म कलाकार, अमीर पति फिल्म निदेशक, स्व. मिथलेश साहू सम्मान आत्मा राम कोसा को मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के करकमलों से दिया गया। अधिवेशन में साहित्यकारों के पुस्तक का विमोचन किया एवं कवि सम्मेलन में 20 से अधिक कवियों ने कविता का पाठ किया। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से 200 से अधिक साहित्यकारों ने भाग लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news