रायपुर

मजदूर की मौत, फैक्ट्री प्रबंधक पर मामला दर्ज
24-Mar-2021 5:33 PM
मजदूर की मौत, फैक्ट्री  प्रबंधक पर मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 मार्च।
सरोरा उरला की सार्थक इस्पात फैक्ट्री में ब्लास्ट से एक मजदूर की मौत पर पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में चर्चा चल रही है, इसके बाद मुआवजा तय किया जाएगा। 

पुलिस के मुताबिक सरोरा उरला की सार्थक इस्पात फैक्ट्री में कल सुबह जोरदार ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में एक मजदूर पवन साहू (19) कबीर नगर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। वहीं सुनील कुमार, छत्रपाल समेत 7 अन्य मजदूर घायल हो गए। उन्हें यहां अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ मजदूरों के परिजन फैक्ट्री प्रबंधन से मुआवजे पर अड़ गए हैं। 

पुलिस का कहना है कि बालेंद्र पाण्डे (47) की शिकायत पर फैक्ट्री प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच-कार्रवाई की जा रही है। वहीं मुआवजे को लेकर परिजनों की फैक्ट्री प्रबंधन से चर्चा चल रही है। फिलहाल किसी भी मजदूर के परिजनों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। उनका प्रयास है कि इस घटना के पीडि़तों को जल्द मुआवजा मिले। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news