रायपुर

एसईसीएल ने दी 40 लाख के विकास कार्यों को मंजूरी
24-Mar-2021 5:38 PM
एसईसीएल ने दी 40 लाख के विकास कार्यों को मंजूरी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

रायपुर, 24 मार्च।  अपनी सामाजिक जिम्मेदारी कोते हुए एसईसीएल ने रायगढ़ जिले के विभिन्न विकास  कार्यों के लिए सीएसआर मद स े करीब 40 लाख रूपये की स्वीक ृति प्रदान की है। जिले के धरमजयगढ़ आदिवासी आश्रम में कम्प्यूटर केन्द्र उपलब्ध नहीं था जिससे छात्रों को कोरोना के दौर में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी मा ंग संस्था ने राज्य शासन  से भी की थी । रायगढ़ कल ेक्टर के जरिये अब एसईसीएल ने सीएसआर मद से उक्त आश्रम  में कम्प्यूटर भवन के निर्माण सह विद्युतीकरण के लिए 7.7 लाख की राशि स्वीकृत की ह ै।  

इसी प्रकार जिला प्रशासन के अधीन संचालित हा े रह े चाइल्ड डेवलपमेंट प्रा ेजेक्ट्स में  कम्प्यूटरीकरण का े बढ़ावा देने के उद्ध ेश्य से क ंपनी ने कुल 14 स ेंटरा ें के लिए ड ेस्कटॉप, प्रि ंटर,  यूपीएस सेट प्रदाय करने ह ेतु वित्तीय सहया ेग का निर्णय लिया ह ै। 

जिला प्रशासन नियमानुसार  कम्प्यूटर सामग्री का क्रय करेगा। इससे चाइल्ड डेवलपमेंट प्रा ेजेक्ट्स के कामों में तेजी आएगी 
तथा डाटा-संग्रहण व रिकॉर्ड आसानी से संग्रहित रखे जा सकेंग े। इसमें लगभग 6.98 लाख  रूपये व्यय की संभावना ह ै। जिले के सारंगढ ़ मे ं सिल्क वर्म उत्पादन के लिए भवन निर्माण ह ेतु  लगभग 16 लाख रूपये और थ्रेडिंग यूनिट बिल्डिंग के रिना ेवेशन ह ेतु लगभग 9 लाख रूपये की  स्वीकृति दी गई है जिस े जिला प्रशासन के द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news