रायपुर

भाजपा पार्षद दल नेता के नाम पर माथापच्ची, पर्यवेक्षकों ने ली राय
24-Mar-2021 5:42 PM
भाजपा पार्षद दल नेता के नाम पर माथापच्ची, पर्यवेक्षकों ने ली राय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 मार्च। भाजपा पार्षद दल के नेता के चयन के लिए बुधवार को माथापच्ची हुई। पार्टी के पर्यवेक्षकों ने रायपुर जिले के कोर कमेटी के सदस्यों से रायशुमारी की। गुरूवार को पार्षद दल की बैठक बुलाई गई है। इसमें पर्यवेक्षक रहेंगे, और बैठक में पार्षद दल के नेता का नाम घोषित किया जाएगा।

पिछले एक साल से रायपुर भाजपा पार्षद दल के नेता का नाम तय नहीं हो पा रहा है। रायपुर के बड़े नेताओं ने किसी एक नाम पर सहमति  नहीं बन पा रही है। पहली बार बैठक हुई थी, तब सूर्यकांत राठौर का नाम तय कर लिया गया था, लेकिन बाद में घोषणा रूक गई। पार्षद दल ने नेता का चुनाव नहीं होने की शिकायत को लेकर प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी से मुलाकात की थी।

प्रदेश प्रभारी के निर्देश पर पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, और उपाध्यक्ष खूबचंद पारख को पर्यवेक्षक बनाया है। बुधवार को तीनों पर्यवेक्षकों ने रायपुर जिले के कोर कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा की। बताया गया कि कोर कमेटी के सदस्य सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, छगनलाल मुंदड़ा और संजय श्रीवास्तव बैठक में नहीं आ पाए।

रायपुर शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी की मौजूदगी में तीनों पर्यवेक्षकों ने कोर कमेटी के बाकी सदस्यों के साथ पार्षद दल के नेता  के नाम पर मंथन किया है। इनमें पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, और अन्य प्रमुख नेता थे। सूत्र बताते हैं कि पार्षद दल के नेता के लिए सूर्यकांत राठौर के अलावा मीनल चौबे, प्रमोद साहू, मृत्युंजय दुबे प्रमुख दावेदार हैं।

चर्चा है कि मूणत, मीनल चौबे को नेता प्रतिपक्ष बनाने के पक्ष में हैं, तो सांसद सुनील सोनी सूर्यकांत राठौर को नेता प्रतिपक्ष बनवाना चाहते हैं। शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि पर्यवेक्षक गुरूवार को भाजपा पार्षद दल के साथ बैठक करेंगे, और संभवत: नेता का नाम भी तय हो जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news