रायपुर

शहीद जवानों के परिवार को मिले 1 करोड़ सहायता, एक को नौकरी भी-आप पार्टी
25-Mar-2021 5:10 PM
शहीद जवानों के परिवार को मिले 1 करोड़  सहायता, एक   को नौकरी भी-आप पार्टी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मार्च।
प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने नारायणपुर अबूझमाड़ स्थित कहारगांव व कड़ेनार के बीच हुई नक्सल घटना पर दुख जताते हुए राज्य सरकार से मांग की है कि शहीद जवानों के परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि एवं परिवार के एक  सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा कि यह घटना नक्सलियों की कायराना हरकत है, जिसकी हम निंदा करते हैं। 

नारायणपुर जिले के करीब 40 किमी दूर कड़ेनार इलाके में हाल ही में नक्सलियों ने डीआरजी जवानों से भरी बस को बारूदी विस्फोट से उड़ा दिया। इस विस्फोट से अंतागढ़ (पोडग़ाव) के एक जवान सहित पांच जवान शहीद हो गए और बारह जवान बुरी तरह से घायल हो गए। अंतागढ़ विधानसभा पूर्व प्रत्याशी व आप पार्टी यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष संतराम सलाम ने बताया कि इस घटना में नगर से सटे ग्राम पोडग़ाव के वीर सपूत करण देहारी शहीद हो गए, जो बस को चला रहे थे। शहीद करन ने नौकरी से पहले अंतागढ़ में रहकर पढ़ाई की थी। 
जनपद सदस्य देवलाल नरेटी ने भी दुख जताते हुए कहा कि कुशल व्यक्तित्व के धनी करन को हर कोई अच्छी तरह से जानता था। नक्सलियों के कायरना करतूत के चलते आज वीर सपूत को खोने का सबको मलाल है। इस घटना के बाद गृहग्राम पोडग़ाव एवं आसपास क्षेत्र सहित पूरा अंतागढ़ शोक में है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news