महासमुन्द

संक्रमितों की संख्या घट रही, कोविड केअर सेंटर से रोज मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे
29-Apr-2021 11:10 PM
संक्रमितों की संख्या घट रही, कोविड केअर सेंटर  से रोज मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे

अब सेवानिवृत डॉक्टर मोबाइल से 3 घंटे की सेवा देकर मरीजों को देंगे सलाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 29 अप्रैल।
नगर एवं क्षेत्र में कोरोना पर अब नियंत्रण लगने लगा है। कोविड केअर सेंटर से अब प्रतिदिन एक से तीन मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटने लगे हंै, वहीं कोविड सेंटर में डॉक्टरों की कमी दूर करने अब सेवानिवृत वरिष्ठ डॉक्टर मोबाइल से प्रतिदिन तीन घंटे की सेवा देकर मरीजों के उपचार के लिए सलाह देंगे।

विगत पखवाड़े भर से नगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की रफ्तार अब धीमी हो गयी है। बीएमओ डॉ. तारा अग्रवाल के अनुसार पूर्व में 100 एंटीजन टेस्ट में जितने लोग पॉजिटिव मिल रहे थे, अब प्रतिदिन 300 के टेस्ट में मिल रहे हंै। इसका मतलब साफ है कि अब संक्रमितों के नम्बर तेजी से घट रहे हंै। पूर्व के 50 फीसदी के अनुपात में अब कुल टेस्ट में मात्र 25 फीसदी ही मरीज मिल रहे हैं।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं-एसडीएम
इधर स्थानीय एसडीएम राकेश कुमार गोलछा ने स्पष्ट कहा कि कोविड नियमों के उल्लंघन करने वालों एवं उपचार में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री गोलछा ने स्थानीय वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एम अग्रवाल के कोविड मरीजों को मोबाइल से सलाह एवं उपचार देने के निर्णय को क्षेत्र के हित में बताया एवम डॉ. अग्रवाल का आभार प्रकट करते हुए अन्य स्थानीय वरिष्ठ डॉक्टरों से भी इस संकट की घड़ी में सहयोग की अपील की।

डॉ. अग्रवाल द्वारा मिलेगा उपचार परामर्श-अनूप
व्यापारी एकता मंच के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज द्वारा स्थानीय वरिष्ठ सेवानिवृत चिकित्सक डॉ. एम अग्रवाल से कोविड सेंटर में सेवा देने का आग्रह किया था। जिसके लिए वे सहमत हो गया। अब वे प्रतिदिन तीन घण्टे कोविड केंद्र में भर्ती मरीजों से बात कर उनका उपचार करेंगे।

अब तक 15 मरीज स्वस्थ 
कोविड केंद्र क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रहा है। पूर्व में ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग अस्पताल के लिए भटक रहे थे। कुछ ने अपनी जान भी गंवा दी। परन्तु अब ऑक्सीजन युक्त कोविड केंद्र के प्रारम्भ होने से  मरीजों का उपचार आसान हो गया है। बीएमओ डॉ. तारा के अनुसार अब तक 5 गम्भीर मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध करवाकर उन्हें जिला अस्पताल तक उच्च उपचार के लिए पहुंचाकर उनकी प्राण रक्षा की गई, वहीं अब यहां लगातार आइसोलेशन सहित ऑक्सीजन की कमी वाले मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। परन्तु मेडिकल स्टाफ से कमी के कारण थोड़ी अड़चन अवश्य है। स्थानीय स्वास्थ्य अमले से कुल 45 कर्मी संक्रमित हुए हैं, जिनमें 35 कर्मी स्वस्थ होकर काम पर वापस लौट चुके हैं।

डॉक्टरों की वापसी की मांग-आत्मा राम
इधर नगर पंचायत अध्यक्ष आत्मा राम यादव ने बताया कि क्षेत्र के कोविड मरीजों के लिए एकलव्य स्कूल को कोविड केअर सेंटर बनाने के बाद अब नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवम व्यवसायियों की मदद से करीब दर्जन भर ऑक्सीजन बेड मिलाकर 95 बिस्तर कोविड सेंटर प्रारम्भ हो चुका है। परन्तु उन्हें वहां डॉक्टरों की कमी की लगातार खबरें मिल रही है। उन्होंने इस बात से प्रशासन को अवगत भी करवाया है। 

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार यहां पदस्थ 3 डॉक्टर महासमुन्द जिला मुख्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हंै। अब जब इन डॉक्टरों की आवश्यकता पिथौरा स्वास्थ्य केंद्र में है, तब उक्त तीनों डॉक्टरों को पिथौरा स्वास्थ्य केंद्र तत्काल भेजा जाना चाहिए, जिससे यहां चल रही स्वास्थ्य सुविधाएं निरन्तर चलती रहे। श्री यादव इसके लिए कलेक्टर महासमुन्द से भी आग्रह करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news