महासमुन्द

महासमुंद के पुराना जिला अस्पताल भवन में
29-Apr-2021 11:17 PM
महासमुंद के पुराना जिला अस्पताल भवन में

नवनिर्मित वायरोलॉजी लैब की शुरुआत शुक्रवार से 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 अप्रैल।
महासमुंद के पुराना जिला चिकित्सालय भवन में नवनिर्मित वायरोलॉजी लैब की शुरुआत 0 अप्रैल शुक्रवार को होगी। इसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव वर्चुअल रूप से करेंगे। पिछले दिनों एम्स ने परीक्षा के तौर पर 20 आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए भेजी थी, जिसे जांचकर एम्स को वापस भेज दिया गया था। कल बुधवार देर शाम एम्स और आईसीएमआर ने वायरोलॉजी लैब को शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद शुक्रवार को इसकी शुरुआत की जाएगी।

मेडिकल कॉलेज महामसुंद के डीन डॉ.पीके निगम ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री इस वायरोलॉजी लैब की शुरुआत करेंगे। प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेज में यह लैब पहले से ही संचालित है। महासमुंद 7 वां मेडिकल कॉलेज होगा। इसके साथ ही कांकेर के वायरोलॉजी लैब को भी शुरू करने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। गत हफ्ते भर से जिले में सभी प्रकार की जांच व्यवस्था प्रभावित रही है। इसका कारण आरटीपीसीआर का सैंपल राज्य में बड़ी संख्या में एकत्र हो जाना और अन्य जांच के लिए किट की कमी रही है। अब 30 अप्रैल से जिले के वायरोलॉजी लैब सुचारू रूप से शुरू होने पर जांच कार्य को रफ्तार मिलेगी। जिससे लोगों को जल्द ही रिपोर्ट मिल जाएगी। जिससे उनका जल्दी उपचार मिल पाएगा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news