महासमुन्द

महासमुंद में वॉयरोलॉजी लैब शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन
30-Apr-2021 5:35 PM
महासमुंद में वॉयरोलॉजी लैब शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 30 अप्रैल। कोविड संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए महासमुंद जिले में 30 अप्रैल को वॉयरोलॉजी लैब का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने 11 बजे वर्चुअल प्रक्रिया के माध्यम से किया।

ज्ञात हो कि कोविड परीक्षण हेतु वॉयरोलॉजी लैब एक विशिष्ठ प्रक्रिया है, ऐसे लैब की स्थापना हेतु एम्स रायपुर तथा आईसीएमआर दिल्ली की स्वीकृति की आवश्यकता होती है। महासमुंद एवं कांकेर जिले में वॉयरोलॉजी लैब की स्थापना करने हेतु आईसीएमआर दिल्ली से स्वीकृति प्राप्त हो गई थी। अब दोनों जिलों के जनमानस को त्वरित ही कोविड जांच रिपोर्ट मिल जायेगी तथा संक्रमित मरीजों को जल्द से जल्द आईसोलेट किया जा सकेगा साथ ही साथ समय पर इलाज भी प्रारंभ किया जा सकेगा।

जानकारी के अनुसार वॉयरोलॉजी लैब विशिष्ठ प्रक्रिया से संचालित होता है, जिसमें वायरस के सैंम्पल से संभावित मरीजों के सैंम्पल का लाईसिस किया जाता है तत्पश्चात् आरएनए को बाहर निकाला जाता है फिर उस आरएनए  से आरटी-पीसीआर प्रक्रिया किया जाता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से वायरस का पहचान किया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए माईक्रोबॉयलॉजिस्ट, सीनियर सांईटिस्ट, जुनियर सांईटिस्ट लैब टेक्निशियन एवं लैब अटेंडेट की आवश्यकता होती है ऐसे लैब एक मानक मापदण्डों के अनुरूप संचालित किया जाता हैं।

वर्तमान में प्रदेश में वायरोलॉजी लैब का संचालन एम्स रायपुर के द्वारा सभी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, जगदलपुर, अंबिकापुर में संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में महासमुंद एवं कांकेर जिलें में प्रारंभ हो रहे वॉयरोलॉजी लैब का संचालन अधिष्ठाता, चिकित्सा महाविद्यालय के अधिन संचालित किया जाएगा। संबंधित लैब में सेवायें देने वाले लैब प्रभारी एवं सांईटिस्ट को संबंधित चिकित्सा महाविद्यालय के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा चुका है। विषय.विशेषज्ञों के माध्यम से भी निरंतर सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। एसडीआरएफ एवं डीएमएफ मद से मानव संसाधनों की भर्ती की स्वीकृति संचालक, संचालनालय, स्वास्थ्य सेवायें द्वारा दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कराई जा रही हैं। शासन स्तर से भी वॉयरोलॉजी लैब हेतु मानव संसाधनों की नियमित सेटअप की स्वीकृति दी गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news