महासमुन्द

निर्धारित दर, फिर भी मनमाने किराया वसूल रहे एंबुलेंस वाले
30-Apr-2021 9:09 PM
निर्धारित दर, फिर भी मनमाने किराया वसूल रहे एंबुलेंस वाले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 अप्रैल।
कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल लाने व शव को गांव तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने एंबुलेंस के लिए भले ही कीमत तय कर दी है, लेकिन अस्पताल के ईद-गिर्द रहने वाले निजी एंबुलेंस संचालक अब भी दोगुना किराया वसूल रहे हैं। लोगों का कहना है कि मॉनिटिरिंग नहीं होने की वजह से कोविड के मरीजों व उनके परिजनों को निजी एम्बुलेंस में अधिक किराया देना पड़ रहा है।

ज्ञात हो कि कलेक्टर डोमन सिंह ने बुधवार को ट्रांसपोर्ट भाड़ा तय किया था। इसके बाद भी एंबुलेंस संचालक तय किए गए कीमत से कहीं ज्यादा भाड़ा वसूल रहे हैं। लोगों का आरोप है कि महासमुंद जिला मुख्यालय के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल से सरायपाली के ग्राम सागरपाली तक शव ले जाने का किराया साढ़े 4 और 5 हजार रुपए वसूला जा रहा है, जबकि सरायपाली से मरीज को जिला अस्पताल लाने के लिए ढाई हजार रुपए निर्धारित है। 

अस्पतालों में लगने वाले एम्बुलेंस, टैंपो, बोलेरो सहित बड़ी वाहनों के तीन श्रेणियों में वाहन किराया तय होने के बाद भी मनमाना किराया लिया जा रहा है। 
अपर कलेक्टर जोगेंदर सिंह नायक इस संबंध में कहते हैं कि यदि ऐसा है तो पीडि़त अधिक किराया वसूली के संबंध में शिकायत कर सकते हैं। शिकायत पर कार्रवाई जरूर की जाएगी। अपर कलेक्टर के मुताबिक जिस क्षेत्र में एंबुलेंस किराए पर ले रहे हैं, यदि वहां का निजी एंबुलेंस संचालक शासन द्वारा निर्धारित कीमत से अधिक पर किराया वसूल रहा है तो उस क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसडीएम व थाना प्रभारी से शिकायत कर सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news