महासमुन्द

महासमुंद तहसीलदार का कहना है कि वे स्वस्थ हैं
11-May-2021 2:28 PM
महासमुंद तहसीलदार का कहना है कि वे स्वस्थ हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 11 मई।
रविवार को तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा का वीडियो वैक्सीन लगाने को लेकर तुमगांव के ग्रामीणों को समझाते सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। आज सुबह-सुबह सोशल मीडिया में उनके संक्रमित होने की खबर चलने लगी। इस बात की तस्दीक अस्पताल सूत्रों से की गई तो वहां से भी उनके संक्रमित होने की सूचना मिली। लेकिन तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा ने इस खबर का खंडन किया है और कहा है कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने अखबार और सोशल मीडिया से अपील की है कि इस तरह की खबर न छापें। ताकि लोगों का मनोबल बना रहे। 

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : टीका लगने के बाद मैं नहीं मरा : अपने जिंदा होने का सबूत देते लोगों को जागरूक कर रहे तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा

हालांकि जगह-जगह महासमुंद तहसीलदार चोपड़ा की सराहना हो रही है। तहसीलदार चोपड़ा के छत्तीसगढ़ी में हाव भाव से समझाने के प्रयास की सराहना की जा रही है। लाफिन कला निवासी शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल ने बताया कि चोपड़ा ने 2016 के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षक महेन्द्र पटेल व गोवर्धन साहू के निर्देशन में मतदाता जागरूकता पर स्वयं के खर्च से तीन छत्तीसगढ़ी गीत बनवाए थे। जिसमें स्वयं अभिनय भी किए हैं। इसकी सराहना तत्कालीन रायपुर कलेक्टर तथा राज्य निर्वाचन आयोग ने की थी। श्री चोपड़ा व उनकी टीम को पुरस्कृत भी किए थे। साथ ही इनके द्वारा निर्मित मतदाता जागरूकता गीत को चुनाव आयोग के संचालक ने राज्य में चलाए जाने की सहमति भी दी थी। जिला प्रशासन के पौधरोपण व संरक्षण पर बनाए गीत में भी तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा ने सुंदर अभिनय किया है। उन्हें छत्तीसगढ़ी से खास लगाव है। वे कार्यालय में भी हमेशा छत्तीसगढ़ी में ही बात करते हंै।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news