राजनांदगांव

उचित मूल्य दुकान में उमड़ रही भीड़
12-May-2021 5:11 PM
उचित मूल्य दुकान में उमड़ रही भीड़

लॉकडाउन में सामाजिक दूरी की धज्जियां

गंडई , 12 मई। जिले में लॉकडाउन के चलते कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। इधर राशन दुकानों में भीड़ उमडऩे लगी है। नगर पंचायत गंडई के वार्ड नंबर 4 स्थित सांस्कृतिक भवन में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन लेने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अधिकांश लोगों ने मास्क नहीं लगाया व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर नहीं आए। 

बताया गया कि कुछ माह पूर्व 2 स्थानों पर राशन वितरण किया जाता था। इस वजह से अधिक भीड़ को देखते 5 स्थानों पर राशन वितरण करने की व्यवस्था की गई है। वार्ड एक और दो के लिए दैहान चौक, वार्ड 3, 4 और 5 के लिए वार्ड नं. 4 स्थित सांस्कृतिक भवन, वार्ड 6 और 7 के लिए कम्युनिटी हाल तथा अन्य वार्डों के लिए भी व्यवस्था बनाया गया है, परन्तु राशन विक्रेताओं की लापरवाही के चलते वार्ड एक और दो के हितग्राही राशन लेने वार्ड 6 और 7 में लगने वाले दुकान में चले जाते हैं। ऐसे ही वार्ड 6 और 7 के हितग्राही वार्ड नं. 3 और 4 के दुकान में पहुंच रहे हैं। इस वजह से अनावश्यक भीड़ उमड़ रही है। इधर अनुविभागीय अधिकारी राजसव लवकेश ध्रुव का कहना है कि मामले को लेकर मैं दिखवाता हूं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news