राजनांदगांव

सामाजिक संस्थाओं की सेवा भावना को रमन ने किया नमन
12-May-2021 5:17 PM
सामाजिक संस्थाओं की सेवा भावना को रमन ने किया नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मई।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मंगलवार को शहर के सामाजिक संस्थाओं द्वारा कोविडकाल में की गई सेवा के प्रति और जरूरतमंद को भोजन तथा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने सामाजिक लोगों को साधुवाद व्यक्त करने उनके द्वार पहुंचे। उन्होंने संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को राजनांदगांव की जनता की सेवा करने हेतु साधुवाद व आभार व्यक्त करते कहा कि राजनंदगांव संस्कारधानी नगरी इसलिए कहलाती है, यहां मानवता एवं सेवा भावना कूट-कूट कर भरी हुई है। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं की प्रशंसा करते कहा कि जिस नगरी में ऐसी सेवाभावी संस्था हो वहां के लोग कभी भूखे नहीं सो सकते।

मीडिया सेल के अनुसार मंगलवार को अपरान्ह 4 बजे डॉ. सिंह सिंधु भवन लालबाग पहुंचे। यहां महाजनबाड़ी, लोहाना महाजन समाज, सिख समाज, सिंधी समाज एवं चेम्बर ऑफ कामर्स एवं बढ़ते कदम के सामाजिक बंधुओं से डॉ. सिंह ने मुलाकात कर उनके कार्यों की स्थिति को जाना। सिख समाज के गुरदीप बग्गा, हरजिंदर सिंह भाटिया, त्रिलोचन सिंह बग्गा ने बताया कि सिख समाज सेवा के लिए सदैव तैयार रहता है। लोहाना महाजनबाड़ी के नाथा भाई रायचा, रमेश पटेल, हेतल भाई भोजानी, तुषार भोजनी, अक्षय भाई रायचा, तरुण आढ़तिया ने बताया कि उन्होंने 8000 लोगों को भोजन बनाकर पहुंचाने की सेवा की है।

चेंबर ऑफ  कॉमर्स के हंसमुख भाई रायचा एवं राजा माखीजा ने बताया कि चेम्बर की तरफ  से सोमनी कोविड सेंटर में भोजन की व्यवस्था एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी की गई थी। सिंधी समाज के रूपचंद भीमनानी ने सिंधु कोविड सेंटर में की गई सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के उत्तम गीडिया एवं राजा माखीजा ने आशा नगर में सूखा राशन के बांटने के बारे में बताया। बढ़ते कदम के अध्यक्ष डॉ. केएस कांजवानी एवं गुरमुखदास वाधवा, कौशल शर्मा एवं अर्जुन वाधवानी ने  बढ़ते कदम द्वारा संचालित एंबुलेंस सेवा एवं ऑक्सीजन मशीन, कॉफिन फ्रिजर के बारे में विस्तार से बताया। 

तत्पश्चात डॉ. सिंह विधानसभा कार्यालय पहुंचकर 100 सिलेंडर के माध्यम से लोगों के लिए नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने वाले युवा मोर्चा के मोनू बहादुर सिंह, गोलू गुप्ता, प्रखर श्रीवास्तव, अतुल रायजादा, तरूण लहरवानी, ऋषिदेव चौधरी एवं आकाश चोपड़ा का हौसले बढ़ाने उनका सम्मान किया।  शाम 5 बजे डॉ. सिंह समता भवन पहुंचकर अभिलेख फाउंडेशन प्रेस क्लब द्वारा संचालित कोविड सेंटर की जानकारी एवं अग्रहरि समाज द्वारा दिए गए भवन के लिए सामाजिक बंधुओं का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात वे उदयाचल भवन पहुंचकर शांति विजय समिति एवं  उदयाचल द्वारा सुप्रसिद्ध कोविड सेंटर के माध्यम से मरीजों की सेवा की जा रही है। डॉ. रमन सिंह ने शांति विजय समिति की सेवा भावना की प्रशंसा भी की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news