धमतरी

टीकाकरण के लिए जन जागरूकता अभियान
15-May-2021 7:51 PM
  टीकाकरण के लिए जन जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 15 मई। ब्लॉक नगरी के ग्राम पंचायत कौहाबाहरा में शासन की निर्देशानुसार कोरोना का टीकाकरण के लिए जागरूकता लाने के लिए ग्राम पंचायत के सभी वार्डों में पहुंचकर जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय कर्मचारियों ने ग्रामीणों को समझाईस देते हुए कोरोना से लडऩे टीकाकरण एक मात्र उपाय बताते हुए साथ ही कोविड के लक्षण और किस प्रकार हम इस महामारी से हम लड़ सकते हैं आम लोगों को जानकारी देते हुए टीकाकरण में अवश्य भाग लेने की  अपील किया।

इस अवसर पर कौहाबाहरा सरपंच शिवप्रसाद नेताम,उपसरपंच कबिलास नेताम, पंचायत सचिव पुरु राम धु्रव, कौहाबाहरा पटवारी नोहर लाल पटेल, सिस्टर ज्योति यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जैत्री नेताम, दुतिका नेताम, सीमा सिन्हा, सोनिया विश्वकर्मा, मितानिन कार्यकर्ता हुलेश्वरी बाई, दिनेश कुमार कन्ड्रा, भू्न सिंह मंडावी शिक्षक, देवकी मरकाम रोजगार सहायक, वार्ड पंच लता नेताम, मोतीलाल मंडावी, कम्प्यूटर आपरेटर माखनलाल नेताम सभी ने मिलकर संयुक्त रूप से कौहाबाहरा आश्रित वार्ड-मुहल्ले में टीकाकरण हेतु लोगों को जागरूकता करने का प्रयास किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news