राजनांदगांव

पांचवे दौर में मिली रियायत से बाजार में चौतरफा भीड़
17-May-2021 3:14 PM
पांचवे दौर में मिली रियायत से बाजार में चौतरफा भीड़

नियम-शर्तों की परवाह किए बगैर जमकर खरीदी-बिक्री
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मई।
पांचवे दौर में मिली रियायतों का एक बार फिर लोगों ने माखौल उड़ाना शुरू कर दिया है। सोमवार को चौथे दौर की तुलना में पांचवे चरण के लॉकडाउन में मिली छूट पर लोगों ने बेपरवाही दिखाई। लिहाजा आज शहर के व्यापारिक मार्ग भीड़ के आगोश में रहा। लोगों ने नियम-शर्तों का बेजा इस्तेमाल करते कारोबार पर ध्यान केन्द्रित रखा। आज व्यापारिक मार्ग गुडाखू लाइन, सराफा मार्ग और मानव मंदिर चौक से लेकर अंदरूनी मार्गों में जमकर भीड़ नजर आई। भीड़ देखकर लोग इस बात को लेकर अचरज में थे कि कोरोनाकाल में प्रशासन से मिले छूट का किस तरह गलत लाभ उठाया जा रहा है। 

इधर आज सुबह से ही बाजार में खरीदी करने लोगों की भीड़ बाजार क्षेत्र में नजर आई। वहीं सब्जी खरीदी करने के दौरान भी लोगों की भीड़ देखने को मिली। शहर के जयस्तंभ चौक, गुड़ाखू लाईन, जूनीहटरी, मानव मंदिर चौक, फ्लाई ओवर के नीचे समेत अन्य इलाकों में आज सुबह से ही लोग खरीदी करने घरों से निकल पड़े। इसके अलावा गोल बाजार में भी खरीदी करने के लिए लोग एकत्रित नजर आए। पांचवे लॉकडाउन में जिला प्रशासन से मिले छूट के चलते शहर की सडक़ों में जाम के हालात भी दिखाई दिए। 

शहर के मानव मंदिर चौक से ईमाम चौक तक दो पहिया वाहनों के अलावा चार पहिया समेत अन्य बड़े वाहनों की वजह से जाम के हालात बने रहे। इससे लोगों को जाम में भी फंसना पड़ा। इसके अलावा शहर की सडक़ों में दुकानदारी होने से भी जाम के हालात बनते रहे। इसके अलावा शहर की सडक़ों में लोगों द्वारा बेतरतीब वाहनों खड़े होने से भी जाम के हालात बने। 

इधर मिली छूट व दुकानदारी शुरू होने से दुकानों में लोगों की भीड़ भी नजर आई। खरीदी करने के दौरान लोगों में लापरवाही भी दिखाई दी। खरीदी-बिक्री करने के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना तक उचित नहीं समझा। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा बना हुआ है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news