राजनांदगांव

वैक्सीन के लिए विधायक मंडावी ने निधि से दिये 2 करोड़
17-May-2021 5:47 PM
वैक्सीन के लिए विधायक मंडावी ने निधि से दिये 2 करोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 17 मई।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन के चौथे दौर में 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण लगाया जा रहा है। मोहला-मानपुर विधायक एवं छग शासन के संसदीय सचिव इंद्रषाह मंडावी ने अपनी इस वर्ष की विधायक निधि का दो करोड़ रुपए अपने विधानसभा क्षेत्र के 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों को मुफ्त में टीका लगाने के लिए छग शासन को समर्पित कर दिया है। जिससे मोहला-मानपुर क्षेत्र के नागरिकों व कांग्रेस कार्यकर्ताओ में हर्ष व्याप्त है।

विधायक मंडावी ने कहा कि विकास कार्य तो कभी भी कराए जा सकते हैं, लेकिन आज जरूरत इस बात की है कि हम लोगों को संक्रमण से बचाए और अपने क्षेत्र के नागरिकों को कोरोना का वैक्सीन नि:शुल्क लगाए। 

इधर मोहला-मानपुर विधायक श्री मंडावी द्वारा विधायक निधि का खर्च लोगों के जीवनरक्षा के लिए मुफ्त टीकाकरण कार्य के लिए करने पर क्षेत्र के नागरिकों व कांग्रेसजनों में हर्ष व्याप्त है। जिला कांग्रेस के महामंत्री संजय जैन, मानपुर जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी मनीष निर्मल, मोहला मनपद लगनूराम चन्द्रवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष नोहरूराम कुमेटी, लच्छु साबले, अनिल मानिकपुरी आदि प्रमुख पदाधिकारियों ने विधायक मंडावी का आभार ज्ञापित किया।

सीएचसी को दिये 9 लाख
मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सुविधाएं बढ़ाने के लिए विधायक मंडावी ने चौकी, मोहला, मानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तीन-तीन लाख रुपए की राशि मंजूर किया है। विधायक श्री मंडावी ने महामारी से निपटने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने एवं अनिवार्य रूप से टीका लगाने की अपील की।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news