राजनांदगांव

मजदूरी भुगतान में भेदभाव कर रही है केंद्र सरकार- क्रांति
17-May-2021 5:53 PM
मजदूरी भुगतान में भेदभाव कर रही है केंद्र सरकार- क्रांति

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मई।
पंचायती राज संगठन की संभागीय समन्वयक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य क्रांति बंजारे ने केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा में एसी/एसटी वर्ग के साथ किए गए भेदभाव के विरोध में शनिवार को जिला कार्यालय राजनांदगांव पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम से सौंपा ज्ञापन।

क्रांति बंजारे ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा जैसे योजना में मोदी सरकार जातिवाद के नाम पर लोगों को आपस में बांटने का काम कर रही है। इस योजना में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति श्रमिकों को मजदूरी भुगतान में भेदभाव कर रही है। जबकि महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत एक ही ग्राम पंचायत में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के श्रमिकों के मजदूरी भुगतान हेतु एफटीओ जारी किया गया है। जिसमें केवल अन्य वर्ग के श्रमिकों को ही भुगतान हो रहा है, लेकिन अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के श्रमिकों को भुगतान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि एससी/एसटी वर्ग के साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समय आने पर इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news