राजनांदगांव

प्रोटोकॉल का पालन कराने आयुक्त ने अफसरों को सौंपा दायित्व
17-May-2021 8:18 PM
 प्रोटोकॉल का पालन कराने आयुक्त ने अफसरों को  सौंपा दायित्व

राजनांदगांव, 17 मई। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने कलेक्टर द्वारा नगर निगम क्षेत्रों को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर लॉकडाउन लगाया गया है। वार्डों में लॉकडाउन का पालन करने तथा कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने शिक्षको, सहायक राजस्व निरीक्षकों एवं वार्ड प्रभारियों का दल गठित कर दायित्व सौंपा है। दल के नोडल अधिकारी उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह मो.नं. 97551 75751 को एवं सहायक नोडल अधिकारी प्र. सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी मो.नं. 96307 37486 को नियुक्त किया है।

आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए जिलाधीश द्वारा नगर निगम सीमाक्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन का पालन कराने, मास्क का उपयोग करने व समाजिक दूरी का पालन करने समझाईस देने व कार्रवाई करने दल का गठन किया गया है। गठित दल में शिक्षकों, सहायक राजस्व निरीक्षको एवं वार्ड प्रभारियों को वार्डवार दायित्व सौंपा गया है। दल में नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी के अलावा वार्डवार प्रभारी अधिकारी भी बनाया गया है।

व्याख्याता पीएल टेम्भुलकर मो.नं. 98271 76617 को वार्ड नं. 1 से 10 तक का, उच्च श्रेणी शिक्षक एसके भालाधरे मो.नं. 94062 42405 को वार्ड नं. 11 से 20 तक का, उच्च श्रेणी शिक्षक आरके कुशवाहा मो. नं. 94241 26426 को वार्ड नं. 21 से 30 तक का, उच्च श्रेणी शिक्षक नरेश प्रसाद दुबे मो. नं. 94252 46346 को वार्ड नं. 31 से 40 तक का एवं लेखापाल शैलेष पांडे मो. नं. 79746 31991 को वार्ड नं. 41 से 51 तक का प्रभारी बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि समस्त प्रभारी अधिकारी अपने दल के सदस्यें के साथ समन्वय स्थापित कर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी के नेतृत्व में वार्डो में बिना मास्क घूमते पाए जाने वाले व्यक्ति को समझाईस देते 500 रुपए अर्थदंड लिया जाना है, वार्ड में लाकडाउन का उल्लंघन करते पाए जाने वाले दुकानों/प्रतिष्ठानों पर अर्थदंड की कार्रवाई किया जाना है। तथा जिला प्रशासन की बिना अनुमति के वार्ड में किसी प्रकार के आयोजन, सभा, समारोह इत्यादि पर समझाईस देते जुर्माने की कार्रवाई किया जाना है। किसी भी प्रकार की परिस्थिति उत्पन्न होने पर नोडल व सहायक नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर पर तत्काल सूचना दिया जाना होगा, ताकि स्थिति नियंत्रित की जा सके।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news