धमतरी

धमतरी में आरटीपीसीआर लैब की मंजूरी, कांग्रेसियों ने जताया सीएम का आभार
17-May-2021 8:18 PM
धमतरी में आरटीपीसीआर लैब की मंजूरी, कांग्रेसियों ने जताया सीएम का आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 17 मई। धमतरी में आरटीपीसी आर लैब की मांग की स्वीकृति होने पर कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि पूर्व में 09 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरे प्रदेश के प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी  वह समस्त जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की थी। जिस पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने धमतरी जिला में संक्रमण के स्थिति के बारे में अवगत कराया व आरटीपीसीआर लैब की मांग रखी थी।

12 मई को जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र के लोगों से संक्रमण की रोकथाम के लिए चर्चा की। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, नगर निगम महापौर विजय देवांगन, सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव, जिला पंचायत अध्यक्ष कांती सोनवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन लालवानी ने आरटीपीसीआर लैब के साथ विभिन्न मांगे रखी गई थी। जिस पर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा एवं नागरिक आपूर्ति खाद्य निगम अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिहदेव ने धमतरी जिले के लिए आरटीपीसीआर लैब की स्वीकृति प्रदान की है। जिससे जिलेवासियों में खुशी की लहर है।  जिलेवासियों  और कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. देव, प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, नागरिक आपूर्ति खाद्य निगम अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news