धमतरी

धमतरी जिले का पहला गांव भैंसमुंडी, जहां सौ फीसदी टीकाकरण
18-May-2021 5:11 PM
धमतरी जिले का पहला गांव भैंसमुंडी,  जहां सौ फीसदी टीकाकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 18 मई।
धमतरी कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य, जिला पंचायत सीईओ मयंक अग्रवाल के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे, एसडीएम सुनील शर्मा के मार्गदर्शन में संचालित कोविड 19 टीकाकरण  अभियान के तहत सोमवार को ग्राम भैसमुंडी में 100 प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया गया।

ज्ञात हो कि देश के विभिन्न गांव में लोग टीकाकरण से कतरा रहे हैं, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुव्र्यवहार की खबर आ रही है । ऐसे में कुरुद ब्लॉक के ग्राम भैंसमुंडी के ग्रामीणों ने  टीकाकरण के लिए जागरूकता परिचय दिया है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. यू एस नवरत्न ने बताया कि यहां 45 प्लस उम्र के एवं 18 प्लस के 100 फीसदी लोगों का टीकाकरण हो गया है।

इस गांव की आबादी लगभग 1608 के करीब है। यहां रहने वाले 356 लोगों ने 45 वर्ष से अधिक का प्रथम डोज टीका लगवा लिया, वहीं 18 वर्ष के ऊपर  584 लोगों को भी पहली डोज लग चुकी है। सोमवार को  सरपंच  त्रिलोक चंद साहू ने जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जानसिंग यादव एवं पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नायब तहसीलदार आकांक्षा साहू, जनपद सीईओ सत्यनारायण वर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोविंद यादव स्वास्थ्य विभाग से रोहित पांडेय विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक धनसिंग ठाकुर को पूर्णता प्रमाण पत्र सौंपा।

गांव के सरपंच त्रिलोक चंद साहू एवं जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव की टीम ने मितानिन और आंगनबाड़ी एवं शिक्षकों से गांव में सर्वे करके लोगों का हौसला बढ़ाने का काम किया। 
मितानिन आंगनबाड़ी एवं पंच की टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया और अपने परिवार के लोगों को भी टीका लगाया और उदाहरण के तौर पर उनके बारे में ग्रामीणों को बताया कि वैक्सीनेशन के बाद मामूली बुखार आता है मगर यह हमें कोरोना से बचाता है बार-बार घर जा जाकर लोगों को समझाने से असर हुआ और लोग टीकाकरण केंद्र जाने लगे। शत प्रतिशत टीकाकरण के उद्देश्य को लेकर काम कर रही है स्वास्थ्य विभाग ने सुबह से लेकर शाम तक टीकाकरण का कार्य संपादित किया वहीं अधिकारियों के द्वारा सतत निगरानी करते हुए वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।

इस काम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारी की टीम डॉ राजेश भतपहरी , हरिशंकर साहू रश्मि साहू दीक्षा गोस्वामी, भूपेंद्र साहू,कुसुम साहू, मांजीता नाग की अहम भूमिका निभाई है । इसके अलावा  उपसरपंच दुर्योधन निषाद, पंच मोहन साहू,  कुंती साहू,  अर्चना साहू,  सुलोचना चंद्राकर, सचिव सीताराम सिन्हा, शिक्षक गोविंद  साहू, रेखचंद लौतरे , जगमोहन साहू, दीपक वर्मा, डी एल सेन, संकुल समन्वयक  नानू राम कंवर  लोकपाल साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  लक्ष्मी यादव,  नर्मदा साहू, मितानिन  लक्ष्मीबाई सेन  , कोटवार  सुनीति नागाची, ऑपरेटर टेकराम साहू भृत्य टामिन पटेल, योगेंद्र  साहू का योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news