राजनांदगांव

एनीकट से पानी छोडऩे के मामले में सरपंच पर कार्रवाई की मांग
18-May-2021 5:13 PM
एनीकट से पानी छोडऩे के मामले में सरपंच पर कार्रवाई की मांग

असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मई।
भर्रेगांव एनीकट में निस्तारी और पेयजल के लिए भरे पानी को सरपंच द्वारा छोड़ दिए जाने के मामले को लेकर जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई। असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस ने मंगलवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते सरपंच पर कार्रवाई करने की मांग की। जिलाध्यक्ष योगेन्द्र दास वैष्णव के नेतृत्व में भर्रेगांव सरपंच के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गई। 

वैष्णव का आरोप है कि भर्रेगांव एनीकट के चार गेट खोलकर लगभग 2.5 फीट पानी को सरपंच द्वारा छोड़ दिया गया।  वर्तमान में पानी सिंगदई, मोहड़, जंगलेसर होकर शिवनाथ नदी में जा रहा था। भर्रेगांव एनीकट में गंदा पानी की शिकायत की जानकारी नगर निगम और जल संसाधन विभाग को सरपंच द्वारा न देकर सीधे एनीकट को ही खोल दिया गया। इस पानी का आसपास के दर्जनों गांव के लोग निस्तारी व पेयजल के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। 

बताया जा रहा है कि सरपंच ने गंदा पानी होने का हवाला देकर पानी को छोड़ दिया। जिसके चलते आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। यही कारण है कि मजदूर कांग्रेस ने सरपंच के खिलाफ प्रशासन से आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में संगीता गजभिये, प्रभादास वैष्णव, शंकर देशलहरा, नेमदास साहू, फूलेश्वरी, रोशन साहू, ओमचरण समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news