राजनांदगांव

नांदगांव विधायक कार्यालय में बंटे सूखा राशन किट
18-May-2021 5:28 PM
नांदगांव विधायक कार्यालय में बंटे सूखा राशन किट

भाजपा नेताओं ने जरूरतमंदों को पहुंचाई राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मई।
वैश्विक महामारी कोरोना और लॉकडाउन से परेशान गरीब तबके को भाजपा सिलसिलेवार राहत पहुंचा रही है। मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विधायक कार्यालय में दर्जनों जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन किट मुहैया कराई गई। बताया जा रहा है कि भाजपा अलग-अलग स्थानों में गरीब लोगों की मदद के लिए किट पहुंचाने एक विशेष अभियान चला रही है। कोरोना संकट में स्थानीय भाजपा नेताओं ने अपने स्तर पर लोगों को संकट से बाहर निकालने के लिए कई तरह की मदद की है, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर समेत अन्य चिकित्सकीय उपकरण भी बतौर सहायता दी गई है। 

इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि  कोरोना से उपजे बुरे दौर में निर्धन और जरूरतमंद लोगों के लिए भाजपा मदद करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि यह वक्त गरीबों को सम्हालने का है। साथ ही उनकी दो वक्त की भरपेट भोजन की समस्या को भी दूर करना भी है। 

श्री यादव ने कहा कि भाजपा द्वारा लोगों को टोकन देकर निर्धारित दिनों में किट उपलब्ध कराया जा रहा है। उधर आज स्थानीय विधायक कार्यालय में वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख की मौजूदगी में गरीबों को राशन किट दिया गया। भाजपा की इस मुहिम से गरीबों की तकलीफें दूर हो रही है। बताया जा रहा है कि पार्टी नेताओं को हर तरह की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कुछ दिनों पहले अपने दौरे में पार्टी नेताओं को सामने आकर गरीबों की मदद करने की अपील की। 

राशन किट बांटने के दौरान पूर्व भाजपा अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, जिला महामंत्री सचिन बघेल, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, तरूण लहरवानी, अतुल रायजादा, विजय राय, आकाश चोपड़ा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news