राजनांदगांव

गंदे पानी की शिकायत, मेयर-आयुक्त ने किया निरीक्षण
18-May-2021 5:36 PM
गंदे पानी की शिकायत, मेयर-आयुक्त  ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मई।
कुछ दिनों से शहर के कुछ क्षेत्रों में गंदा पानी आने की शिकायत पर महापौर हेमा देशमुख एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने मोहरा एनीकट एवं परिशोधन संयंत्र गृह का निरीक्षण कर पानी की जांच लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकीय विभाग से कराने निर्देशित किया। मोहारा प्लांट व शहर के अलग-अलग स्थानों से पानी का सेम्पल लेकर लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकीय विभाग से परीक्षण कराया गया। परीक्षण उपरांत जल शुद्ध पाया गया। निरीक्षण के दौरान जल विभाग के प्रभारी सदस्य सतीश मसीह उपस्थित थे।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में गंदा पानी आने की शिकायत पर जल संयंत्र एवं मोहारा एनीकट का निरीक्षण कर पानी जांच के निर्देश दिए गए। इस संबंध में महापौर द्वारा भी गंदे पानी आने वाले क्षेत्रों एवं मोहारा जल संयंत्र गृह का निरीक्षण किया गया। साथ ही लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकीय विभाग से जांच कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा स्वयं के लैब में नियमित जल का परीक्षण किया जा रहा है। जिसमें पानी समस्त मानक में सही के साथ-साथ पीने योग्य है, किन्तु शिकायत के आधार पर निरीक्षण उपरांत बताया गया कि मोगरा जलाशय से जो पानी छोड़ा गया है, वह पानी मोटा एवं गाढ़ा है। जिसके कारण पानी का रंग साफ  नहीं है। जल प्रदाय संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को एलम एवं ब्लीचिंग पावडर की मात्रा बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। मात्रा बढ़ाने के पश्चात पानी का रंग पहले की तुलना में साफ  हुआ है। साथ ही निगम सीमाक्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डों में प्रतिदिन आर्थोटाल्यूडिन केमिकल द्वारा जल का परीक्षण किया जा रहा है। जिसमें समस्त स्थानों पर जल में क्लोरिन की निर्धारित मात्रा पाई जा रही है।

डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि महापौर के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकीय विभाग से भी पानी की जांच कराने जल प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया। मोहरा फिल्टर प्लांट एवं शहर के विभिन्न स्थानों के जल का सेम्पल लेकर लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकीय विभाग के लैब में भेजा गया, जहां जांच उपरांत निगम सीमाक्षेत्र में प्रदाय किया जा रहा पानी समस्त मानको में खरा एवं पीने योग्य पाया गया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news