राजनांदगांव

किसानों के साथ न्याय नहीं अन्याय हो रहा है- गीता
18-May-2021 5:41 PM
किसानों के साथ न्याय नहीं अन्याय हो रहा है- गीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मई।
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने किसानों के हित में बड़ी बात कही। उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि आज कोरोनाकाल के चलते किसान काफी मजबूर और दुखी हैं। लोगों के पास खाने-पीने के लिए राशन सामग्री नहीं है, वैसे समय में किसान न्याय योजना की राशि एक किस्त जारी करना न्यायोचित नहीं है। 

उन्होंने किसानों की बची हुई बोनस राशि किसान न्याय योजना की राशि को एकमुश्त जारी करने की मांग की है। जिससे किसानों में एक संबल प्रदान होगी और आने वाले नए कृषि के लिए एक तैयारी करने एवं परिवार संचालन के लिए मदद मिलेगी।  

भाजपा की जिपं अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि  छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को परेशान करने के चलते किसान हताश व निराश हो गए हैं। 
कांग्रेस सरकार से भरोसा उठ गया है, उनकी उल्टी गिनती चालू हो गई है। श्रीमती साहू ने किसानों के लिए चिंता जाहिर करते कांग्रेस सरकार से अनुरोध किया है कि किसानों की बची राशि को अविलंब प्रदान करे, ताकि किसानों को अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई की बची राशि शीघ्र मिले। कांग्रेस सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए देने का वादा किया था, जो कि 1868 रुपए प्रदान करती हैं और बचे राशि को टुकड़े-टुकड़े में देती हैं, जो कि किसानों के लिए न्याय योजना नहीं आन्याय हैं।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news