राजनांदगांव

शिक्षिका अनुराधा का चयन
18-May-2021 5:55 PM
शिक्षिका अनुराधा का चयन

राजनांदगांव, 18 मई। कोरोना महामारी के दौरान भी राजनांदगांव जिले के शिक्षकों ने बच्चों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराते अपनी प्रतिभा का लोहा प्रदर्श स्तर पर मनवाया है। राजनांदगांव जिले से अब तक कुल 25 अधिकारी, शिक्षक और बच्चों का चयन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हमारे नायक के रूप में हो चुका है। इसी कड़ी में खैरागढ़ ब्लॉक अंतर्गत पिपरिया संकुल के माध्यमिक शाला कोहकाबोड की शिक्षिका अनुराधा सिंह का भी चयन हमारे नायक के रूप में होने पर जिले का मान प्रदेश स्तर पर बढ़ा है। 

अनुराधा सिंह का ब्लॉग लिखने वाले राज्य स्तरीय ब्लॉग लेखक विवेक धुर्वे ने बताया कि शिक्षिका अनुराधा सिंह एक बहुत ही सक्रिय नवाचारी शिक्षिका है। ऐसे ही कर्मठ शिक्षकों की वजह से कोरोना काल मे भी बच्चों की पढ़ाई नियमित जारी है। खैरागढ़ ब्लॉक से शिक्षिका अनुराधा सिंह का चयन होने पर डीईओ हेतराम सोम, डीएमसी भूपेश साहू, जिला मीडिया प्रभारी सतीश ब्यौहरे, एपीसी रफीक अंसारी, परस झाड़े, दुर्गेश त्रिवेदी, शेख अफजल, महेश भुआर्य, भगत सिंह ठाकुर, अमरीका देवांगन, डालेन्द्र देवांगन, तारिणी सिंह, मोनिका सिंह, रामेश्वर वर्मा समेत अन्य ने बधाई दी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news