राजनांदगांव

पत्रकारों और परिजनों ने लगाया टीका
18-May-2021 7:07 PM
पत्रकारों और परिजनों ने लगाया टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मई।
कोविड-19 संक्रमण की वैश्विक महामारी में सेवाएं दे रहे जिले के फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स पत्रकारों एवं उनके परिजनों नेे सोमवार को प्रेस क्लब में कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगवाया। प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान कार्य करते अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन एक सुरक्षा कवच है। जिससे हम सुरक्षित रह सकते हैं और साथ ही अपने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित रख सकते हैं।  उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए सभी को वैक्सीनेशन जरूर कराना चाहिए। उन्होंने कलेक्टर टीके वर्मा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। 

प्रेस क्लब में टीका लगवाने आई पत्रकार नीरा साहू ने कहा कि कोरोना से बचने का सबसे आसान रास्ता वैक्सीन लगाना है। वैक्सीन ही सुरक्षा कवच के रूप में हमें कोविड-19 से सुरक्षा प्रदान करेगा। पत्रकार परमानंद रजक ने कहा कि आज वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया है। वैक्सीन लगाने से किसी भी प्रकार का साईड इफेक्ट नहीं हुआ है और बिल्कुल स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। राधिका मिश्रा ने बताया कि वे अंतिम वर्ष की छात्रा हंै। वैक्सीन लगाने के लिए उत्साहित थी। उन्होंने कहा कि अब वैक्सीन लगाने के बाद सुरक्षित महसूस कर रही हूं। एकता रजक ने बताया कि वैक्सीन टीका लगाकर अब अच्छा महसूस कर रही हूं। सभी को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीका जरूर लगाना चाहिए। 65 वर्षीय शकुन साहू ने बताया कि प्रारंभ से ही वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित थी, लेकिन कुछ कारणवश नहीं लगा पाई थी। आज वैक्सीन लगाकर सुरक्षित महसूस कर रही हूं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, पत्रकारगण सचिन अग्रहरि, जितेन्द्र मिश्रा, लक्ष्मण लोहिया, अतुल श्रीवास्तव, अनिल त्रिपाठी सहित सभी पत्रकार, स्वास्थ्य विभाग एवं जनसंपर्क विभाग की टीम उपस्थित थी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news