राजनांदगांव

कोरोना का दूसरा डोज 84 दिन बाद
18-May-2021 8:30 PM
 कोरोना का दूसरा डोज 84 दिन बाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 मई। कलेक्टर टीके वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण कार्य वृहद पैमाने में गाईड लाइन का पालन करते किया जा रहा है। शहरी और ग्रामीण अंचलों में टीकाकरण के लिए बनाए गए टीकाकरण केंद्रों में निरंतर टीकाकरण का कार्य 16 जनवरी से किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय खुराक के बीच न्यूनतम अवधि को 42 दिन से बढ़ाकर 84 दिन तक किया गया है। जिसके लिए कोविन पोर्टल में आवश्यक बदलाव किया जा रहा है। कोविन पोर्टल में आगे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट एवं ऑनसाइट अपॉइंटमेंट की द्वितीय खुराक तभी संभव होगा, जब किसी लाभार्थी के लिए प्रथम खुराक की तारीख के बाद की अवधि 84 दिनों से अधिक होगी। पहले से बुक की गई द्वितीय खुराक के ऑनलाइन अपॉइंटमेंट को कोविन द्वारा रद्द नहीं किया जाएगा, लेकिन लाभार्थी को यह सलाह दी जा रही है कि वह द्वितीय खुराक हेतु बुक किए गए अपॉइंटमेंट को पुन: निर्धारित करें।  जिले में लोगों को निर्धारित समय अवधि में वैक्सीनेशन करवाने एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है।

उल्लेखनीय है कि 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए कोविशील्ड का पहला डोज लगाने के बाद दूसरे डोज के लिए वेबसाईट लॉक कर दिया गया है। निर्धारित समय 84 दिन होने के बाद पात्र होने पर ही नागरिक दूसरा डोज लगाने के लिए टीकाकरण केन्द्र पर आए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news