राजनांदगांव

नांदगांव के प्रेस बिरादरी का अब खुद का होगा आशियाना
19-May-2021 12:42 PM
नांदगांव के प्रेस बिरादरी का अब खुद का होगा आशियाना

अध्यक्ष अग्रहरि के कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि, संरक्षक मिश्रा और सोसायटी अध्यक्ष श्रीवास्तव की भी बड़ी भूमिका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मई।
राजनांदगांव के मीडिया बिरादरी के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास रहा। सालों से अपने निजी आवास के लिए संघर्ष कर रहे लंबी जद्दोजहद के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुए केबिनेट की बैठक में 10 एकड़ जमीन का आबंटन मिलने से स्थानीय पत्रकारों को खुद का आवास होने का सपना पूरा होता नजर आ रहा है।

बताया जा रहा है कि कई तरह की प्रशासनिक  प्रक्रिया के बाद राज्य सरकार ने राजनांदगांव के पत्रकारों की बहुप्रतिक्षित मांग को मंजूर कर लिया है। बैठक में मुहर लगने के बाद बाजार मूल्य की तुलना में 10 फीसदी राशि पर जमीन आबंटित किए जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। मौजूदा अध्यक्ष सचिन अग्रहरि लगातार पत्रकारों की एक बड़ी मांग को लेकर प्रशासन -राज्य सरकार के अफसरों के साथ जमीन आबंटन की कोशिश कर रहे थे। 

प्रेस क्लब के संरक्षक जितेन्द्र मिश्रा ने भी अपने संपर्कों के जरिये इस जटिल कार्य को आसान किया। वहीं हाउसिंग सोसायटी अध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने भी दमखम लगाकर पत्रकारों को उनकी वाजिब मांग पूरी कराने में अहम भूमिका अदा की। बताया जा रहा है कि बायपास से लगे क्षेत्र में 10 एकड़ जमीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्व मंत्री जयसिंग अग्रवाल, खनिज विभाग चेयरमेन गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रूचिर गर्ग, महापौर हेमा देशमुख, राजगामी संपदा अध्यक्ष विवेक वासनिक, शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, प्रदेश महासचिव शाहिद भाई, कांग्रेस नेता जितेन्द्र मुदलियार, पूर्व जिलाध्यक्ष नवाज खान एवं कलेक्टर टीके वर्मा के प्रति प्रेस बिरादरी ने आभार व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि भूमि आबंटन की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही 10 प्रतिशत दर पर  रकम जमा करनी होगी। राजनांदगांव के पत्रकार दशकों से रियायत दर पर जमीन की मांग करने के लिए आवाज उठाते रहे हैं। प्रदेश सरकार ने इस मांग के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए पत्रकारों को सौगात के रूप में भूमि आबंटन करने का निर्णय लिया है। बहरहाल  सालों से पत्रकारिता पेशे से जुड़े पत्रकारों को अब एक निश्चित आवास मिलना तय है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news