राजनांदगांव

पार्षद ओगरे ने दिए निधि से डेढ़ लाख
19-May-2021 6:29 PM
पार्षद ओगरे ने दिए निधि से डेढ़ लाख

गंडई, 19 मई। नगर पंचायत गंडई के वार्ड 15 के पार्षद दिलीप ओगरे ने मंगलवार को अपने मद से एक लाख 50 हजार रुपए कोरोना की लड़ाई लडऩे में उपयोग आने वाले सामानों के लिए प्रदान किया। इसी कड़ी में सर्वप्रथम सेंसर युक्त हैंड सैनिटाइजर मशीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई को प्रदान किया है। 

पार्षद ओगर ने वार्ड के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता करते अपने पार्षद निधि से एक लाख 50 हजार रुपए स्वास्थ्य संबंधी सामानों की खरीदी के लिए नगर पंचायत गंडई को अपनी निधि की स्वीकृति दी। पार्षद ओगरे ने कोरोना से जंग में अपने वार्ड के लोगों को लड़ाई लडऩे में हर परिवार में एक भाप लेने की मशीन, एक 500 एमएल सेनेटाईजर, एक 500 एमएल का हैंडवाश लिक्विड और प्रत्येक परिवार केे पीछे एक-एक मास्क वितरण करने स्वीकृति दी है। साथ ही आम नागरिकों के लिए सार्वजनिक जगहों पर सेंसर युक्त हैंड सैनिटाइजर मशीन लगवाने की स्वीकृति दी है। जिसमें सर्वप्रथम प्राथमिकता में स्वास्थ्य केन्द्र गंडई, नगर पंचायत गंडई एवं महाविद्यालय गंडई शामिल है। 

इसी क्रम में दिलीप ओगरे ने स्वास्थ्य केंद्र गंडई को एक नग सेंसरयुक्त हैंड सेनेट्रीजर मशीन जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल की उपस्थिति में गंडई स्वास्थ्य केंद्र को प्रदान किया है। बता दें कि जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल का जन्मदिन  था। इस दौरान नगर पंचायत गंडई के अध्यक्ष श्यामपाल ताम्रकार, डॉ. प्रशांत सोनी, डॉ. पंचारी, गंडई नेता प्रतिपक्ष लियाक़त अली खान, पार्षद डॉ. नारायण चतुर्वेदी, राजेश पाल, गंडई ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी अमित टंडन, युवा नेता विक्की टंडन, युवा नेता जैनु खान उपस्थित रहे। पार्षद दिलीप ओगरे ने बताया कि कोरोना के इस संकटकाल में वार्डवासियों का हर संभव मदद करते आ रहे हैं और आगे भी मदद करते रहेंगे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news