धमतरी

छोटे कारोबारिायें को मिले छूट का लाभ - पूनम
19-May-2021 6:45 PM
छोटे कारोबारिायें को मिले छूट का लाभ -  पूनम

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 19 मई
।ं छोटे व्यवसाय से जुड़े नगर के सब्जी, फल व्यवसायियों को जिला प्रशासन द्वारा कुछ जरूरी छूट दिया जाना चाहिए। यह मांगे नगर पंचायत नगरी की पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा ने जिला प्रशासन से की है।

उनकी मांग है कि जब बड़े-बड़े व्यवसाय से जुड़े लोगों को गाइडलाइन का पालन करते हुए छूट दी गई है तो हमारे नगर के छोटे व्यवसाय से जुड़े सब्जी दुकान, फल दुकान व दैनिक उपयोग से जुड़े छोटे व्यापारियों को शासन द्वारा राहत देनी चाहिए। छोटे चिल्लर सब्जी विक्रेता को दुकान लगाकर सब्जी बेचने की अनुमति नहीं दी गई है, उन व्यापारियों द्वारा पिछले 1 महीने से सभी चिल्लर थोक सब्जी विक्रेता शासन का गाइड लाइन के अनुसार पूरा सहयोग दे रहे हैं लेकिन अब इन छोटे-छोटे गरीब सब्जी विक्रेताओं के आगे रोजी-रोटी की समस्या है जिसे प्रशासन नजर अंदाज कर रहा है। एक ओर जहां प्रशासन ने किसान से जुड़े फर्टिलाइजर और पार्ट्स दुकानों को खोले जाने की अनुमति दी है। वहीं दूसरी ओर उसी किसान की सब्जी को सब्जी मंडी में बेचने के लिए अनुमति नहीं है, यह सब्जी बेचने वाले किसान और सब्जी विक्रेताओं के साथ अन्याय है।

ऐसा ही हाल नगर के फल दुकान वाले व्यापारियों का है। फल कारोबारियों का कहना है कि हमारी स्थाई दुकान होने के बावजूद भी हमें इतनी तेज गर्मी में ठेले पर समान लेकर गली-गली घूमना पढ़ रहा है। अगर शासन हमें गाइडलाइन के अनुसार अपनी ही दुकान पर व्यवसाय करने की अनुमति दे तो हमें गली-गली नहीं घूमना पड़ेगा।  पूनम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि इन छोटे व्यवसायियों को सरकार द्वारा आर्थिक पैकेज देकर कुछ राहत पहुंचाई जाए, जिससे वह अपने परिवार व अपने व्यवसाय को सुचारु रूप से चला सके।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news