राजनांदगांव

कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ, आगे से तैयारी रखने की जरूरत- अकबर
20-May-2021 5:11 PM
कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ, आगे से तैयारी रखने की जरूरत- अकबर

जिला खनिज संस्थान न्यास ‘शासी परिषद’ की बैठक संपन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मई। 
जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बुधवार को जिला खनिज संस्थान न्यास ‘शासी परिषद’ की बैठक ली। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर कोविड-19 की रोकथाम, बचाव एवं राहत कार्य, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, अधोसंरचना, स्वच्छता संबंधी कार्यों के लिए 5 करोड़ 31 लाख 26 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, खुज्जी विधायक  छन्नी साहू, खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, विधायक प्रतिनिधि राजनांदगांव लीलाराम भोजवानी, कलेक्टर टीके वर्मा, जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, डीएमएफ के नोडल अधिकारी मुकेश रावटे बैठक में शामिल हुए। 

प्रभारी मंत्री श्री अकबर ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। आने वाली परिस्थितियां अप्रत्याशित है, इसलिए कोरोना संक्रमण की चुनौतियों का सामना करने आगे से तैयारी रखने की जरूरत है। जिला खनिज संस्थान न्यास निधि में जितनी राशि उपलब्ध है, उसका 50 प्रतिशत कोविड-19 संक्रमण हेतु राहत कार्यों के लिए आरक्षित रखा जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए राहत कार्यों हेतु प्रत्येक विधायक के 30-30 लाख रुपए के प्रस्तुत प्रस्ताव का अनुमोदन किया जा रहा है। संसदीय सचिव श्री मंडावी ने आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के आंकलन के संबंध में जानकारी ली। दलेश्वर साहू ने कहा कि वे डीएमएफ मद से डोंगरगांव क्षेत्र के लिए कोरोना की विषम परिस्थितियों में एम्बुलेंस एवं शव वाहन की व्यवस्था करना चाह रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने प्रभारी मंत्री से स्वीकृति देने आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कृषि उपज मंडी में किसान गर्मी के दिनों का धान विक्रय करना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने प्रभारी मंत्री से किसानों के हित में कृषि उपज मंडी खोलने के लिए आग्रह किया। डोंगरगढ़ विधायक बघेल ने भी प्रभारी मंत्री से चर्चा की। विधायक छन्नी साहू ने आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के संबंध में जानकारी देते बताया कि सामुदायिक भवन का निर्माण नहीं हो पाया है, जिस पर प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को प्राथमिकता से सामुदायिक भवन का निर्माण करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के केस कम हुए हैं। प्रभारी मंत्री के रूप में आपका मार्गदर्शन सतत मिलता रहा है। सभी के समन्वित प्रयासों से जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब नियंत्रित हुई है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news