धमतरी

तीसरी लहर से पहले की तैयारी, जागरूकता
20-May-2021 5:14 PM
तीसरी लहर से पहले की  तैयारी, जागरूकता

कार्यक्रम में ग्रामीणों को समझाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 20 मई।
आईईसी जागरुकता अभियान के  तहत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चर्रा के व्याख्यान हॉल में ग्राम वासियों के लिए कोरोना से बचाव एवं टीकाकरण को बढ़ावा देने हेतु विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें  कोरोना से बचाव के चार अस्त्र बताते हुए मास्क का उपयोग, हैंड सैनिटाइजेशन एवं हाथ धुलाई का महत्व, सामाजिक दूरी का पालन एवं टीकाकरण के सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक पहलुओं को सरलतम ढंग से समझाया गया। 

3डी वीडियो क्लिप्स एवं पॉवर पॉइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बताया कि कोरोना वायरस मानव शरीर को कैसे संक्रमित करता है और संक्रमण से बचाने मे मास्क, सामाजिक दूरी,हाथ धोने, सैनिटाईजेशन एवं टीकाकरण किस तरह कार्य करता है। जागरूकता व्याख्यान के पश्चात उपस्थित जनों के प्रश्नों का जवाब देकर टीकाकरण के प्रति जागरूक किया ।

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर खुमान साहू, आरडी साहू, बीईओ सीके साहू, बीआरसीसी राजेश पाण्डेय, प्राचार्य देवेंद्र दादर, भानुप्रताप बैस, केपी साहू, चेतन साहू, किरण साहू,  देवनाथ साहू, दुलार साहूू, विशेन्द्र तिवारी, जागेश्वर बैस, तोरण लाल साहू ने जागरुकता अभियान की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए भविष्य में आने वाली तीसरी लहर के खिलाफ अभी से आर पार की लड़ाई के लिए तैयार रहने और टीकाकरण करा कर अपने परिवार और देश को सुरक्षित रखने के लिए निवेदन किया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news