राजनांदगांव

बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान से फसलों को नुकसान
20-May-2021 5:21 PM
बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान से फसलों को नुकसान

मुआवजा की मांग, ताम्रकार ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई , 20 मई।
बीते कुछ दिनों से बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान से क्षेत्र के किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री खम्हन ताम्रकार ने कलेक्टर के नाम गंडई एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर फसल नुकसानी का सर्वे के आधार पर शासन की योजनांतर्गत मुआवजा की मांग की।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के किसान बड़े पैमान पर खरबूजा, तरबूज समेत मौसमी फल और हरी सब्जियां व अन्य फसलें लगाए थे। वहीं लॉकडाउन की वजह से किसानों के जनजीवन पर इसका प्रभाव पड़ा। इसी तरह किसानों आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था। जिसको ध्यान में रखते भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री खम्हन ताम्रकार ने कलेक्टर के नाम गंडई एसडीएम को आवेदन के माध्यम से मांग की कि फसल नुकसानी का सर्वे कराकर किसानों को शासन की योजना (आरबीसी) 6(4) आपदा प्रबंधन मद से फसल नुकसानी का मुआवजा दिया जाए। 

उन्होंने मांग की है कि खरीफ फसल 2020-21 अर्थात पिछले फसल सोयाबीन एवं धान फसल बीमा का भुगतान अधिकांश किसानों को नहीं हुआ है, जिसे भुगतान किया जाए, क्योंकि उस समय भी किसानों को फसल की आंशिक क्षति हुई थी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news