धमतरी

डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए आठ नई गाडिय़ों को किया रवाना
21-May-2021 12:10 PM
डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए आठ नई गाडिय़ों को किया रवाना

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
धमतरी, 21 मई।
नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के चालीस वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने की व्यवस्था को दुरुस्त करने आठ नई गाडिय़ा क्रय किया गया, जिसे धमतरी निगम के महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त मनीष मिश्रा ने हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया।

धमतरी नगर निगम के 40 वार्डों में 16 मिनी टिपर गाडिय़ा द्वारा कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा था। अब नई और गाडिय़ां आने के बाद कचरा संग्रहण का कार्य शहर के चालीस वार्डो में 24 गाडिय़ों से होगा गाडिय़ों की संख्या बढऩे से धमतरी शहर की सफाई व्यवस्था और बेहतर होगी।

इस पर महापौर विजय देवांगन ने कहा कि निगम के स्वास्थ्य विभाग हमारे सफाई मित्रों के द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में पूरी दृढ़ता और लगन के साथ कार्य कर रहा है। धमतरी नगर पालिक निगम के पास अब और आठ नए कचरा संग्रहण गाडिय़ां आने से सफाई व्यवस्था और दुरुस्त होगी और हमारा प्रयास होगा कि हम, हमारे शहर धमतरी को स्वच्छ और सुंदर बनाएं साथ ही नगर के सभी नागरिकों से मेरी एक विनम्र अपील है कि स्वच्छता बनाए रखने में आप सब भी हमारा सहयोग करें। आप सबकी महत्वपूर्ण भूमिका से ही हमारा धमतरी शहर साफ, स्वच्छ और सुंदर रहेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news