गरियाबंद

जिला अस्पताल में पोस्ट कोरोना केयर ओपीडी शुरू
22-May-2021 8:19 PM
जिला अस्पताल में पोस्ट कोरोना केयर ओपीडी शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 मई।
छग शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेशानुसार कोविड मरीजों के डिस्चार्ज उपरांत पोस्ट कोविड केयर ओपीडी प्रारंभ किये जाने के संबंध में  प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार वर्तमान में कोरोना मरीजों के उपचार पश्चात् डिस्चार्ज किए जाने के उपरांत कुछ मरीजों में साँस लेने में कठिनाई, थकान, कमजोरी जैसे लक्षण परिलक्षित हो रहे हैं। इसके साथ ही विगत कुछ दिनों में उपचारित हो चुके कोविड मरीजों मे म्यूकोरमैकोसिस  के प्रकरण भी राज्य में बढ़े हैं। जिसके परिपेक्ष्य में कोरोना से ठीक हुए मरीजों के नियमित फॉलोअप और उपरोक्त लक्षणों के उपचार हेतु जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड केयर ओपीडी प्रारंभ किया गया है। 

जिला अस्पताल के इस क्लीनिक  में मरीजों के उपचार हेतु ओपीडी का गठन किया गया है। मुख्य चुनाव एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवरत्न ने बताया कि इस यूनिट में डॉ महावीर अग्रवाल विशेषज्ञ चिकित्सक (एमडी मेडिसीन)
9753756514 , डॉ. ए.के. हुमने पीजीएमओ चिकित्सक (कान, नाक, गला रोग) 9926151619,
डॉ. टी.सी. पात्रे, पीजीएमओ चिकित्सक (नेत्र रोग)
9425212257,डा. एम.एस.ठाकुर चिकित्सा अधिकारी, मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षित 9340557033, 
डॉ. प्रशांत रात्रे चिकित्सा अधिकारी, मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षित 9981855486
, डॉ. रूपम जैन फिजियोथेरेपिस्ट
8109645932 उपचार हेतु उपलब्ध रहेंगे तथा कोविड मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं जैसे-अवसाद, बेचैनी, नींद में कमी इत्यादि से संबंधित परामर्श एवं उपचार हेतु जिला अस्पताल में ओपीडी संचालित करेंगे।  पोस्ट कोविड केयर एवं मानसिक स्वास्थ्य हेतु पृथक ओ.पी.डी. पंजी संधारण किया जावे एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने कहा गया है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news